सियोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने संसद में अपने खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के पारित होने पर शनिवार को कहा कि वह कभी हार नहीं मानेंगे। राष्ट्रपति ने अपने कार्यालय के माध्यम से यह बयान जारी किया है। यून ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल की राह में इसे अस्थायी विराम करार देते हुए अधिकारियों से सरकार के क्रियाकलाप में स्थिरता बरकरार रखने का आह्वान किया। महाभियोग प्रस्ताव पर संसद (नेशनल असेंबली) में मतदान हुआ, जिसके समर्थन में 204 जबकि विरोध में 85 वोट पड़े।
अदालत करेगी इस बात का फैसला
संसदीय वोट राष्ट्रपति के रूप में उनकी शक्तियों को निलंबित करता है, उन्हें संवैधानिक न्यायालय के फैसले का इंतजार है जो यह तय करेगा कि उनको औपचारिक रूप से पद से हटाया जाए या नहीं। यून ने तीन दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लागू करने का आदेश दिया था, जिसके कारण देश में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी। अधिकारी उनपर लगे विद्रोह के आरोपों की जांच कर रहे हैं। अदालत के पास यह तय करने के लिए 180 दिन का समय है कि यून को राष्ट्रपति पद से हटाया जाए या नहीं। अगर उन्हें पद से हटा दिया जाता है, तो 60 दिन में आम चुनाव कराने होंगे।
राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे हैं प्रदर्शन
यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर संसद में दूसरी बार मतदान हुआ है। पिछले शनिवार को सत्तारूढ़ दल के अधिकतर सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया था, जिसके चलते यून को कुछ राहत मिली थी। सत्तारूढ़ पीपुल पावर पार्टी के कुछ सांसदों ने तब कहा था कि वो दूसरी बार होने वाले मतदान में भाग लेंगे। मॉर्शल लॉ लागू करने के यून के आदेश के खिलाफ दक्षिण कोरिया में प्रदर्शन हो रहे हैं और उनकी लोकप्रियता में भी काफी गिरावट आई है। पिछले दो सप्ताह से हर रात हजारों लोग कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए राजधानी सियोल की सड़कों पर हैं और यून को पद से हटाने तथा गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान की खस्ता हालत का एक और सबूत, खड़े-खड़े कूड़ा बन गए PIA के 34 में से 17 विमानअमेरिका में 2 साल के बच्चे ने गलती से मां पर चलाई गोली, हुई मौत; फंस गया ब्वॉयफ्रेंड