Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'उन्होंने मुझे मेकअप रूम में बंद...', टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

'उन्होंने मुझे मेकअप रूम में बंद...', टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

'ये हैं मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' केहो प्रोड्यूसर पर हैरेसमेंट का गंभीर आरोप लगया है। उन्होंने खुलासा किया है कि येट पर मेकअप रूम में बंद कर दिया गया था। पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने आप बीती सुनाई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 27, 2024 10:29 IST, Updated : Apr 27, 2024 10:47 IST
Yeh Hai Mohabbatein fame Krishna Mukherjee on Being Harassed By Shubh Shagun Producer- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

कृष्णा मुखर्जी टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं। स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री को आखिरी बार दंगल टीवी के 'शुभ शगुन' में शहजादा धामी के साथ देखा गया था। इसके बाद से ही एक्ट्रेस ने टेलीविजन से ब्रेक ले लिया है। इस बीच अब एक्ट्रेस कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चैनल और 'शुभ शगुन' के निर्माता के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि वह टीवी सीरियल के सेट पर हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं। कृष्णा मुखर्जी के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई है।

कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूसर पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी का कहना है कि वह 'शुभ शगुन' के निर्माता की वजह से पिछले कुछ महीनों से तनाव में हैं और इसकी वजह से उनकी नींद उड़ गई है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शो के सेट पर परेशान किया गया था। 'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी ने मेकअप रूम में बंद किए जाने वाली घटना के बार में भी खुलासा किया और कहा कि पिछले 5 महीनों से उनके किए गए काम के पैसे उन्होंने नहीं दिए है। इतना ही नहीं कृष्णा ने निर्माता से मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया और कहा कि उन्हें बोलने से डर लगता था। वह आगे कहती है कि वह अब सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं और किसी भी शो को न करने के पीछे का डर भी बताया है।

टीवी एक्ट्रेस को किया गया हैरेस

कृष्णा मुखर्जी ने लिखा, 'मुझमें कभी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज मैंने फैसला किया कि अब मैं इस बात का खुलासा करके रहूंगी। मैं कठिन दौर से गुजर रही हूं और पिछला डेढ़ साल मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैं बहुत उदास हो चुकी हूं, चिंतित हूं और जब मैं अकेली होती हूं तो दिल खोलकर रोती हूं। पर ये सब तब शुरू हुआ जब मैंने दंगल टीवी के लिए अपना आखिरी शो 'शुभ शगुन' करना शुरू किया। ये शो करना मेरे जीवन का सबसे खराब फैसला था। मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता था लेकिन मैंने दूसरों की बात सुनी और शो करने के लिए हां कह दी।'

कृष्णा मुखर्जी ने मांगा इंसाफ

टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया है। लिखा, 'मुझे मेरे मेकअप रूम में बंद कर दिया क्योंकि मेरी हालत ठीक नहीं थी और मैंने शूटिंग न करने का फैसला किया था क्योंकि वे मुझे मेरे किए गए काम के पैस नहीं दे पा रहे थे और मेरी तबीयत भी खराब थी। मैं जब अपने मेकअप रूम का दरवाजे बंद कर कपड़े बदल रही थी वे मेरे रूम के दरवाजे को पीट रहे थे ऐसे लग रहा था कि वो इसे तोड़ देंगे। 5 महीने होने को हैं उन्होंने आज तक मेरे काम के कोई पैसे नहीं दिए हैं। मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल ऑफिस गई हूं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मुझे कई बार धमकी भी दी गई। पूरे समय मुझे डर लगता है। मैंने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कोई शो क्यों नहीं कर रही?यही कारण है। मुझे डर लग रहा है कि अगर ये घटना दोबारा घटी तो क्या होगा? मुझे अब न्याय चाहिए।'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement