Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 78% बढ़ा भारत फोर्ज का मुनाफा, शेयर में भारी उछाल, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

Bharat forge Q4 Result : 78% बढ़ा भारत फोर्ज का मुनाफा, शेयर में भारी उछाल, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

भारत फोर्ज का शेयर 8.53 फीसदी या 106.25 रुपये की उछाल के साथ 1346.45 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1356.15 रुपये है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : May 08, 2024 14:49 IST, Updated : May 08, 2024 14:50 IST
भारत फोर्ज शेयर
Photo:FILE भारत फोर्ज शेयर

मोटर व्हीकल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77.8 फीसदी बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 127.74 करोड़ रुपये रहा था। भारत फोर्ज लिमिटेड की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 4,164.21 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,629.05 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कुल व्यय 3,843.55 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 3,469.05 करोड़ रुपये था।

6.50 रुपये का डिविडेंड

कंपनी के निदेशक मंडल ने आठ मई 2024 को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 6.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 910.16 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 508.39 करोड़ रुपये था। परिचालन आय 15,682.07 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 12,910.26 करोड़ रुपये थी।

शेयर में भारी उछाल

बुधवार दोपहर भारत फोर्ज के शेयर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भारत फोर्ज का शेयर 8.53 फीसदी या 106.25 रुपये की उछाल के साथ 1346.45 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1356.15 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 753.10 रुपये है। इस समय बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 62,707.64 करोड़ रुपये था। शेयर का पीई 49.22 पर और पीबी 7.72 पर है। वहीं, आरओई 15.69 है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement