Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बनेंगे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, दिखाएंगे इंपरफेक्ट लोगों की परफेक्ट लव स्टोरी

'मिस्टर एंड मिसेज माही' बनेंगे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, दिखाएंगे इंपरफेक्ट लोगों की परफेक्ट लव स्टोरी

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के नए पोस्ट जारी किए गए हैं। इसमें दोनों ही एक्टर्स की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म क्रिकेट से जुड़ी हुई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 08, 2024 14:10 IST, Updated : May 08, 2024 14:51 IST
janhvi kapoor rajkumar rao- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के नए पोस्टर सामने आ गए हैं। बुधवार को धर्मा प्रोडक्शंस ने आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के तीन नए पोस्टर साझा किए, जिसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो मुख्य किरदारों के बीच 'अपूर्ण रूप से परिपूर्ण संबंध' दिखाया गया है। सामने आए पोस्टर में दोनों लीड किरदारों की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

सामने आए लीड एक्टर्स के लुक

पहले पोस्टर में राजकुमार और जाह्नवी दोनों एक-दूसरे का सामना करते हुए खुशी से चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वे उत्साहित और जश्न के मूड में दिख रहे हैं। वही दूसरे पोस्टर में दोनों भीड़ के बीच मैच देखते हुए खुशी के पल साझा करते हैं। तीसरे पोस्टर में दोनों कलाकारों की साइड प्रोफाइल मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिलिए मिस्टर और मिसेज माही से, इनके लिए लाइफ इज क्रिकेट और क्रिकेट इज लाइफ, क्रिकेट से बढ़ के कुछ सिर्फ मिस्टर माही अपनी प्रिय पत्नी से प्यार करते हैं।'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

पोस्टर में टैगलाइन है, 'एक अपूर्ण रूप से परिपूर्ण साझेदारी।' 'मिस्टर एंड मिसेज' माही 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, जो अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के लिए जाने जाते हैं। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जाह्नवी और शरण के बीच दूसरा कोलैब है। पिछले हफ्ते, जाह्नवी ने मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 'माही' का प्रचार किया, जो कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच था। उन्होंने मैच से अपने अनुभव की झलकियां साझा कीं। उन्होंने कार में ली गई सेल्फी भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'माही का डे आउट... मिस्टर माही आपको वहां मिस किया।'

इस फिल्म में नजर आएंगे 'श्रीकांत' 

वैसे राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत' के प्रचार में व्यस्त हैं, जो 10 मई को रिलीज होगी। फिल्म में, वह एक उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन का चित्रण कर रहे हैं। ये फिल्म एक बायोपिक है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement