Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करिश्मा-सैफू को देख आलिया को याद आई 'ABCD', मस्ती का वीडियो हुआ वायरल, PM नरेंद्र मोदी से मिलने गया था परिवार

करिश्मा-सैफू को देख आलिया को याद आई 'ABCD', मस्ती का वीडियो हुआ वायरल, PM नरेंद्र मोदी से मिलने गया था परिवार

कपूर परिवार मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचा। इस खास मौके पर कपूर परिवार ने जमकर मस्ती की है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Edited By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 12, 2024 16:34 IST, Updated : Dec 12, 2024 16:37 IST
Kapoor Family with Prime MInister
Image Source : INSTAGRAM प्रधानमंत्री के साथ कपूर परिवार

आलिया भट्ट ने बीते रोज अपने पूरे कपूर परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस खास मौके के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहे। इसी दौरान आलिया भट्ट का एक नॉटी अंदाज भी फैन्स को देखने को मिला है। यहां आलिया भट्ट अपने जीजा जी सैफ अली खान को चिढ़ाते नजर आई हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने पूरे कपूर परिवार के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। एक्टर सैफ अली और करिश्मा को  'हम साथ साथ हैं'के 'एबीसीडी'वाले गाने पर चिढ़ाती हुई नजर आई। आलिया ने  इस सीन को बिल्कुल अपने ही अंदाज में पेश किया।  जिसमें आलिया भट्ट ने सैफ अली खान और करिश्मा कपूर के किरदार निभाए। उनका ये  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके फैंन को यह वीडियो काफी पसंद आया। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए मजेदार वीडियो, तस्वीरें को  शेयर करती रहती हैं। 

फैंस का रिएक्शन

फैंस ने आलिया के इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया। किसी ने कहा, "आलिया भट्ट का यह रूप देखना बहुत मजेदार है। तो किसी ने लिखा "उन्होंने पुराने क्लासिक सीन को अपने नए अंदाज में  करके 90 के दशक की याद दिला दी। कई लोगों ने आलिया की क्यूटनेस और उनके फनी अंदाज की तारीफ की। 

 कपूर  परिवार के साथ पीएम मोदी की मुलाकात 

आलिया भट्ट अपने पूरे कपूर  परिवार के साथ मंगलवार को पीएम मोदी जी से मिलने पहुंची थी। 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती है। इसी मौके पर कपूर परिवार मोदी जी को आमंत्रित करने पहुंचे। कपूर परिवार,राज कपूर की 100वीं जयंती पर एक बड़ा इवेंट कर रहे हैं। जिसमें  इंडस्ट्री  के बडे-बडे लोग और कई पॉलिटिशियन भी शामिल होगे।

100वीं जयंती पर राज कपूर की कुछ खास यादें

 कपूर  परिवार 13 से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं। 10 शहरों में 40 सिनेमाघरों, 135 स्क्रीनों पर राज कपूर की 10 फिल्मों को चलाया जाएंगा। इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी सबसे मशहूर फिल्में दिखाई जाएंगी,जिनमें शामिल हैं-(1948) आग, जागते रहो (1956),श्री 420 (1955),मेरा नाम जोकर (1970), बरसात (1949),आवारा (1951), बॉबी (1973) , जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964),और राम तेरी गंगा मैली (1985)। इन फिल्मों को  फेस्टिवल में दिखाया जाएंगा।

आलिया का इंस्टाग्राम पोस्ट 

इसी बीच आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरों को भी शेयर किया। जिसमें वह पीएम मोदी जी के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सैफ अली खान,करिश्मा ,रणबीर कपूर और बाकी सदस्य नजर आ रहे हैं। जिसमें आलिया लाल रंग की साडी और सफेद शॉल में नजर आ रही हैं। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। उनके फैंन ने उनकी इस पोस्ट पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement