A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान को शादी के बाद चाहिए इतने बच्चे, एक्टर ने 'आप की अदालत' में किया खुलासा

सलमान खान को शादी के बाद चाहिए इतने बच्चे, एक्टर ने 'आप की अदालत' में किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ‘आप की अदालत’ के कटघरे में बैठकर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे हैं।

indiatv- India TV Hindi Salman Khan

हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Ki Jaan) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसी बीच सलमान खान कटघरे में मौजूद हैं। वह इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस दौरान रजत शर्मा ने सलमान खान से पूछा आपको शादी करने का इरादा कब है? सलमान खान ने कहा जब ऐसी कोई आएगी, तो हो जाएगी। उन्होंंने कहा मेरी पिछली सभी गर्ल फ्रेंड अच्छी थीं गलती मुझमें है। जब पहली वाली चली गई तो यह उसकी गलती हो सकती थी। जब दूसरी और तीसरी चली गई तो उनकी गलती हो सकती हैं, लेकिन चौथी गई तो संदेह हुआ गलती उनकी है या मेरी। पांचवें मामले में यह 60:40 हो सकता था, लेकिन जब सब ने छोड़ दिया तो यह निश्चित है कि यह मेरी गलती थी। शायद उनके मन में एक तरह का डर था कि मैं उन्हें जीवन में खुशी नहीं दे पाऊंगा। मुझे यकीन है कि वे जहां भी हैं खुश हैं। 

अभी भी समय है मैं 57 साल का हूं

रजत शर्मा ने सलमान खान से पूछा पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आप कब शादी करेंगे? इसपर सलमान खान ने कहा जब ऊपर चाहेगा। जब खुदा की मर्जी होगी। शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। पहले मामले में शादी नहीं हुई। जब मैंने हां कहा, तो किसी ने कहा नहीं। जब किसी ने हां कहा, मैंने कहा नहीं। अब दोनों तरफ से 'नहीं' है। जब दोनों पक्ष 'हां' कहेंगे, तो शादी हो जाएगी। अभी भी समय है मैं 57 साल का हूं मैं चाहता हूं कि इस बार यह पहला और आखिरी हो मतलाब एक बीवी होनी चाहिए।

सलमान को चाहिए इतने बच्चे

रजत शर्मा ने कहा कितने बच्चे चाहिए आपको? इसपर सलमान खान ने कहा जितना हो सके अनेक। अगर मेरे पास एक है और 5-6 साल बाद दूसरा तो मैं उनके साथ 20-25 साल तक खेल सकता हूं। इसे कहते हैं समर्पण, निरंतरता, दृढ़ता। रजत शर्मा ने कहा आपके माता-पिता लंबे समय से अपने घर में बहू का इंतजार कर रहे हैं। इसपर सलमान खान ने कहा सर, मैं क्या कह सकता हूं। बहू के लिए कोई योजना नहीं थी, यह बच्चों के लिए थी, लेकिन भारत के कानून (गोद लेने) की अनुमति नहीं देता हैं।

पब्लिक प्लेस में Ranbir Kapoor के साथ हुआ ये हादसा, एक्टर को होना पड़ा शर्मिंदा, देखें वीडियो

'आप की अदालत' में करीब 200 हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 170 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest Bollywood News