A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का तूफान जारी, 750 करोड़ का आंकड़ा किया पार

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का तूफान जारी, 750 करोड़ का आंकड़ा किया पार

शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह हिंदी बेल्ट में फिल्म की कुल कमाई 280.19 करोड़ रुपए हो चुकी है।

 kgf chapter 2 - India TV Hindi Image Source : TWITTER  kgf chapter 2 

रिलीज के एक हफ्ते बाद भी, 'केजीएफ: चैप्टर 2' हिंदी फिल्म के दर्शकों पर अपना जादू बिखेर रही है। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका क्रेज आज भी कायम है। KGF: चैप्टर 2 को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त तारीफ मिल रही है। रिलीज के दूसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने अपना जलवा बरकरार रखा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह हिंदी बेल्ट में फिल्म की कुल कमाई 280.19 करोड़ रुपए हो चुकी है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रास्ते हुए अलग, दोनों के बीच हुआ ब्रेकअप!

वर्ल्ड वाइल्ड कमाई की बात करें तो केजीएफ 2 का कलेक्शन 750 करोड़ पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन 165.37 करोड़, दूसरे दिन 139.25 करोड़, तीसरे दिन 115.08 करोड़, चौथे दिन 132.13 करोड़, पांचवे दिन 73.29 करोड़, छठे दिन 51.68 करोड़, सातवें दिन 43.51 करोड़, और आठवें दिन करीब 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 750 करोड़ रुपए हो गई है। 

केजीएफ 2 का अगला टारगेट अब 1000 करोड़ क्लब में शामिल होना है। फिल्म में यश मुख्य किरदार में हैं। वहीं, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि सहित कई कलाकार भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए। फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई। फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है।

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में पहली बार नजर आएगी महिला पुलिस, शिल्पा शेट्टी अब वर्दी में दिखाएंगी दम

केजीएफ-2 को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर-भारतीय बाजारों में प्रस्तुत किया जा रहा है। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Latest Bollywood News