A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड मिशेल ओबामा को पहली बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड, ऑडियो बुक 'बिकमिंग' में दी है अपनी आवाज

मिशेल ओबामा को पहली बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड, ऑडियो बुक 'बिकमिंग' में दी है अपनी आवाज

ओबामा ग्रैमी कैटेगरी में राजनीतिक विजेताओं की सूची में शामिल हो गई हैं। इस सूची में हिलेरी क्लिंटन, तीन अमेरिकी राष्ट्रपति -जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा शामिल हैं।

grammy award 2020- India TV Hindi मिशेल ओबामा को मिला पहला ग्रैमी अवॉर्ड

लॉस एंजेलिस: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा को ग्रैमी के प्री-शो में उनके बेस्ट सेलर संस्मरण 'बीकमिंग' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया। 'बीकमिंग' एक ऑडियोबुक है, जिसे ओबामा ने ही आवाज दी है।

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें माइकल डायमंड और एडम होरोविट्ज सहित कलाकारों के साथ नामांकित किया गया था।

ओबामा को पहली बार ग्रैमी मिला है। इससे पहले उन्हें साल 2013 में 'अमेरिकन ग्रॉन : द स्टॉरी ऑफ द व्हाइट हाउस किचन गार्डन एंड गार्डन अक्रॉस अमेरिका' के लिए नामांकित किया गया था।

ग्रैमी अवॉर्ड 2020 : दिवंगत सिंगर प्रिंस को अशर और FKA ट्विग्स ने दी श्रद्धांजलि

ओबामा ग्रैमी कैटेगरी में राजनीतिक विजेताओं की सूची में शामिल हो गई हैं। इस सूची में हिलेरी क्लिंटन, तीन अमेरिकी राष्ट्रपति -जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा शामिल हैं।