A
Hindi News मनोरंजन संगीत आतिफ असलम ने आर्टिकल 370 को लेकर की कश्मीर पर टिप्पणी, इंडियन फैन्स ने लगाई क्लास

आतिफ असलम ने आर्टिकल 370 को लेकर की कश्मीर पर टिप्पणी, इंडियन फैन्स ने लगाई क्लास

कश्मीर पर आतिफ असलम का ये कमेंट इंडियन फैन्स को रास नहीं आया।

<p>आतिफ असलम </p>- India TV Hindi आतिफ असलम 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 ख़त्म होने से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। इससे पहले माहिरा खान और मावरा होकन जैसी पाकिस्तानी एक्टर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर अपना गुस्सा निकाला था अब सिंगर आतिफ़ असलम (Atif Aslam) भी इस जमात में शामिल हो गए हैं। लेकिन आतिफ असलम को उनके इंडियन फैन्स ने आड़े हाथों ले लिया।

दरअसल आतिफ असलम हज के लिए रवाना हो रहे हैं, जाने से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा- ''आप सब लोगों के साथ कुछ बड़ा साझा करते हुए खुशी हो रही है, इंशाअल्लाह, जल्द मैं अपनी जिंदगी की बड़ी यात्रा पर निकलूंगा। हज के लिए जाने से पहले मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं। मेरा परिवार, मेरे दोस्त, और मेरे फैन्स में से किसी का भी मैंने दिल दुखाया हो तो मुझे माफ कर देना। मुझे अपनी दुवाओं में याद रखिएगा।'' यहां तक सब ठीक थी लेकिन इसके आगे आतिफ असलम ने जो लिखा वो उनके हिंदुस्तानी फैन्स को नगवार गुजरा। आतिफ ने लिखा था- ''मैं कश्मीरियों के ख़िलाफ़ हिंसा और दमन की घोर निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर और दुनियाभर में बेकुसूरों पर रहम करे।''

हज जैसी पवित्र जगह की यात्रा करने से पहले कश्मीरी राग अलापना हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आया। लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। किसी ने लिखा कि आपने अपना फैन खो दिया तो कोई उन्हें पाकिस्तानी इकॉनमी के लिए दुआ करने की नसीहत देता दिखा। 

बता दें, आतिफ असलम पाकिस्तानी जरूर हैं लेकिन वो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में गाने गा चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भारत में भी  बहुत तगड़ी है।

Also Read:

इस लड़की की वजह से सलमान खान को लेना पड़ा बड़ा फैसला, 'दंबग 3' के सेट पर बैन हुए मोबाइल

Mission Mangal Trailer: अक्षय कुमार का धांसू डायलॉग, 'रात का खाना अगर बच जाए तो...'