A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी ओटीटी कंटेंट को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी चेतावनी, बोले- 'अश्लीलता बर्दाश्त नहीं...'

ओटीटी कंटेंट को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी चेतावनी, बोले- 'अश्लीलता बर्दाश्त नहीं...'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी की आड़ में अश्लील कंटेंट से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी है। अनुराग ठाकुर का कहा है कि मेकर्स को कला के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए।

anurag thakur strong statement on ott platform obscenity - India TV Hindi Image Source : X ओटीटी कंटेंट को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी चेतावनी

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान एंटरटेनमेंट जगत के बारे में बात करते हुए मेकर्स को चेतावनी दी है। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। दर्शक अब अकेले घर में मूवी और सीरीज देखना पसंद करते हैं। वहीं ओटीटी पर कई तरह के कंटेंट देखने के लिए मिल रहे हैं जहां कुछ लोगों को पसंद आ रहे हैं तो वहीं कुछ कंटेंट को लेकर हंगामा हो जाता है। इसी बीच अब अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर दिखाए जा रहे कंटेंट के बारे में बात की है।

अनुराग ठाकुर ने दी चेतावनी

अनुराग ठाकुर ने चेतावनी देते हुए ओटीटी कंटेंट की आलोचना करने के बजाय उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए और भारतीय कहानियों, संस्कृति और परंपराओं को विश्व दर्शकों तक ले जाने पर बात की है। अनुराग ठाकुर ने ओटीटी पर सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर अश्लीलता से भरा कंटेंट दिखाया जाने पर अपना सख्त बयान दिया है। संसद सत्र के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इंडस्ट्री को बढ़ाना है, लेकिन सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यहां देखें पोस्ट-

अनुराग ठाकुर ने अश्लील कंटेंट पर कही ये बात

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'ओटीटी मनोरंजन का एक नया ठिकाना बन चुका है, और हर दिन इसका बढ़ता सब्सक्राइबर बेस इस बात का प्रमाण है। सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की नजर चारों ओर है, कला मेकर्स को कला के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। स्वतंत्रता की आड में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं कर सकते है, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से कई बार बहुत सी परेशानिया खड़ी होती है, जिसके बाद कई तरह का बवाल होने लगता है।'

फिल्म इंडस्ट्री को हो रहा है फायदा

सूचना प्रसारण मंत्री ने मनोरंजन और समाज के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, 'सरकार का उद्देश्य व्यवसाय को बढ़ना है। एंटरटेनमेंट जगत हर साल 28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इसमें रोजगार और राजस्व सृजन की काफी संभावनाएं हैं।'

ये भी पढ़ें:

मौत भी नहीं तोड़ पाई सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती, इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते आएंगे नजर

Article 370 में पीएम मोदी बन छाए 'टीवी के राम', कश्मीर को लेकर कही ये बात

'क्रैक' ट्रेलर में दिखा हाईवोल्टेज एक्शन थ्रिलर, विद्युत जामवाल के दुश्मन अर्जुन रामपाल ने मचाया तहलका