A
Hindi News मनोरंजन टीवी बिग बॉस रियलिटी शो को कविता कौशिक ने बताया फेक, कहा- इमेज को लेकर मुझे फर्क नहीं पड़ता

बिग बॉस रियलिटी शो को कविता कौशिक ने बताया फेक, कहा- इमेज को लेकर मुझे फर्क नहीं पड़ता

बिग बॉस 14 फेम कविता कौशिक ने अपने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए रियलिटी शो बिग बॉस को फेक बताया है। अभिनेत्री ने एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में एंट्री ली थी।

Kavita Kaushik- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KAVITA KAUSHIK बिग बॉस रियलिटी शो को कविता कौशिक ने बताया फेक

बिग बॉस 14 फेम कविता कौशिक ने अपने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए रियलिटी शो बिग बॉस को फेक बताया है। अभिनेत्री ने एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में एंट्री ली थी और अक्सर रुबीना दिलैक और एजाज खान के अलावा साथी कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़े में पड़ीं। उन्होंने रुबीना के साथ एक बड़ी लड़ाई के बाद शो बीच में ही छोड़ दिया था।

कविता कौशिक के फैंस में से एक ने उन्हें बताया कि बिग बॉस 14 करने का उनका निर्णय अच्छा नहीं था क्योंकि इससे उनकी छवि को बहुत नुकसान हुआ। फैन ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि आपको बिग बॉस नहीं करना चाहिए था क्योंकि इसने आपकी छवि को बहुत नुकसान पहुंचाया। मैं आपका फैन हूं और आपको जिंदगी की सभी बेहतरीन चीजों के लिए विश करता हूं।''

फैन को जवाब देते हुए कविता ने लिखा, “ठीक है, जैसे वे कहते हैं कि एक बार आपने अपनी “छवि” बिगाड़ ली है, तो आप स्वतंत्र हैं! अब मैं नफरत या उन लोगों के प्यार के बारे में ध्यान नहीं देती जो किसी नकली रियलिटी शो में किसी को जज करते हैं।"

कुछ समय पहले कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास ने फैसला लिया है कि वह कभी बच्चा पैदा नहीं करेंगे। इसका कारण बताते हुए कविता ने कहा- ''मैं बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती। अगर में अपने 40's में बच्चा पैदा करती हूं कि तो जब तक मेरा बच्चा 20 साल का होगा, तब तक हमारा बुढ़ापा आ जाएगा। मैं नहीं चाहती की मेरे बच्चे को अपने 20's में अपने बूढ़े माता-पिता का ख्याल रखना पड़े।''

उन्होंने आगे कहा- ''हम इस दुनिया को थोड़ा हल्का बनाना चाहते हैं और अपने बच्चे को मुंबई जैसी भीड़ वाली जगह और स्ट्रगल में नहीं डालना चाहते।''

उन्होंने फैसला लिया है कि वह किसी परिवार को गोद लेकर उनका खर्च उठाएंगे। ''हमने राजस्थान के गांव में अपने पापा के परिवार को गोद ले लिया है। हम उनका ख्याल रखते हैं। हमें दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है।''

यहां पढ़ें

अरशद वारसी ने लगवाई कोविड वैक्सीन, कहा- वैक्सीन लगवाओ, इम्युनिटी बढ़ाओ

दीपिका पादुकोण, कृति सेनन कर रही हैं 7 फिल्मों में काम, जानिए श्रद्धा, आलिया कितनी फिल्मों में कर रही हैं काम

कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट भी टली, बढ़ते कोरोना मामले हैं वजह