A
Hindi News मनोरंजन टीवी सोनू सूद से मदद मिलने के बाद भी नहीं बच पाए माही विज के भाई, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सोनू सूद से मदद मिलने के बाद भी नहीं बच पाए माही विज के भाई, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

माही विज कोरोना से संक्रमित होने के कारण तबीयत बिगड़ी तो सोनू सूद उनकी मदद को आगे आए। लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं अब माही विज ने मदद के लिए सोनू सूद को शुक्रिया कहा है।

सोनू सूद से मदद मिलने के बाद भी नहीं बच पाए माही विज के भाई, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट- India TV Hindi Image Source : INTA/MAHIVIJ/SONUSOOD सोनू सूद से मदद मिलने के बाद भी नहीं बच पाए माही विज के भाई, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हर किसी को डरा कर रख दिया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बेहतरीन सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा। वहीं दूसरी ओर कई सेलेब्स ने अपनों को कोरोना के कारण खो दिया। हाल में ही एक्ट्रेस माही विज ने भी कोरोना इंफेक्शन के कारण अपने भाई को खो दिया। आपको बता दे कि माही ने कुछ दिन पहले ही भाई के लिए मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सोनू सूद ने उनकी मदद की थी। लेकिन इसके बावजूद उनके भाई को बचाया नहीं जा सका। अब माही विज ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद को शुक्रिया कहते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। 

सोनू सूद ने ट्वीट किया था, ' हम 25 साल के एक बच्चे की जान बचाना चाह रहे थे मगर आज वो जिंदगी से जंग हार गया। हालांकि इस केस में ऐसा लग रहा था कि उसके सर्वाइव करने की उम्मीद कम है।  मगर मैंने डॉक्टर से हर दिन पूरे विश्वास के साथ मदद मांगी। लड़के के पेरेंट्स से ये बात बता पाने का गट्स हमारे अंदर नहीं है।'

मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का हार्ट अटैक से निधन, राजकुमार राव सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक

माही विज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सोनू सूद के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करके हुए लिखा, 'मेरे भाई को हॉस्पिटल में बेड दिलवाने में मदद करने के लिए थैंक्यू सोनू सूद। ऐसे वक्त में, जब मुझमें हिम्मत नहीं थी तब आपने मुझे हिम्मत और उम्मीद दी। मैं उम्मीद करती थी कि भाई ठीक होकर घर वापस लौट आएगा पर कहीं न कहीं आपको सच मालूम था। मैं आपकी ताकत और आपके इतने अच्छे दिल की शुक्रगुजार हूं।'

माही आगे लिखती हैं, 'आपके साहस के लिए आभारी है, आपकी सकारात्मकता के लिए आभारी है और उन सभी मदद के लिए जो आप उन हजारों और लाखों लोगों को प्रदान कर रहे हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत है ! धन्यवाद'

अमिताभ बच्चन ने देश अनलॉक होने पर फैंस से अपील करते हुए कहा- ढिलाई न बरतें, प्रोटोकॉल का पालन करें

माही ने भारती सिंह का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'भारती सिंह का भी शुक्रिया क्योंकि वह रोजाना उनके भाई का हाल पूछती थीं और वीडियोज के जरिए पॉजिटिव रहने के लिए मोटिवेट करती थीं।'