A
Hindi News मनोरंजन टीवी पिता की मौत के दो दिन बाद तक क्यों नहीं था पता? ट्रोलिंग पर Imlie फेम गश्मीर महाजनी ने तोड़ी चुप्पी

पिता की मौत के दो दिन बाद तक क्यों नहीं था पता? ट्रोलिंग पर Imlie फेम गश्मीर महाजनी ने तोड़ी चुप्पी

'इमली' एक्टर गश्मीर महाजनी ने अपने पिता की मौत पर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है। उन्होंने वजह बताई कि उन्हें पिता की मौत का दो दिनों तक पता क्यों नहीं चला।

imlie fame Gashmeer Mahajani - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 'इमली' एक्टर गश्मीर महाजनी।

'इमली' फेम पॉपुलर टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने पिता को खोया था। उनके पिता की मौत के बाद ही कई खबरें सामने आईं। गश्मीर महाजनी के पिता रवींद्र महाजनी अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। पिता की मौत के दो दिन बाद एक्टर को पता चला कि उनकी मौत हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर को लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। अब एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि दो दिन बाद उन्हें इस बारे में क्यों पता चला था।

गश्मीर को पिता की मौत का दो दिनों तक नहीं था पता
दरअसल, गश्मीर के पिता अलग एक फ्लैट में रहते थे। परिवार से उनका कोई खास लेना देना नहीं था। ऐसे में उनकी मौत के बाद दो दिनों तक पता नहीं चला। फ्लैट से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इंफॉर्म किया था। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो गश्मीर के पिता की लाश मिली। गश्मीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा कि वो अपने पिता का ख्याल नहीं रखते थे। इसलिए ही उनकी मौत के दो दिन बाद भी एक्टर को पता नहीं था। इस मामले पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। अब एक्टर ने ईटाइम्स से इस पूरे मामले पर बात की और असल वजह बताई कि उन्हें क्यों अपने पिता की मौत के बारे में नहीं पता था। 

Image Source : Instagramपिता की मौत के बाद गश्मीर ने पोस्ट की थी स्टोरी।

पिता से रह रहे थे अलग
एक्टर ने बताया कि वो अपने पिता से 20 सालों से अलग रह रहे थे। पिता अपनी मर्जी से उनसे अलग रहना का फैसला किए थे। गश्मीर ने बताया, 'मैं अपने और अपने परिवार के बारे में कही जा रही हर बात सोशल मीडिया पर पढ़ रहा था। कुछ वक्त तक ये बातें मुझे परेशान नहीं कीं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो मेरे साथ इस मामले में खड़े थे। मेरे पिता परफेक्ट नहीं थे। कोई भी परफेक्ट नहीं होता।' 

पिता ने खुद किया था अलग रहने का फैसला
गश्मीर आगे बताते हैं, 'जैसा कि कहा गया कि मैंने अपने पिता को छोटे से घर में छोड़ दिया और मैं लग्जरी जिंदगी जी रहा हूं, जबकि ऐसा नहीं था। उन्होंने अलग रहने का फैसला खुद किया था वो भी 20 साल पहले। हम परिवार को तौर पर कुछ कर नहीं सके, हमने उनके अलग होने की बात अपना ली क्योंकि किसी को भी फोर्स नहीं किया जा सकता कि वो किसी के साथ रहे। जब उनका मन होता था तो वो हमारे साथ रहने आते थे, लेकिन अपने मन मुताबिक चले जाते थे। मेरी पहली फिल्म जब रिलीज हुई तो वो काफी वक्त तक हमारे साथ रहे। वो मूडी थे, वो अपनी चीजें खुद करते थे। इसी वजह से जब भी कोई केयरटेकर रखा जाता था तो वो उसे एक ही दो दिन में निकाल देते थे।'

निजि वजहों के चलते थी दूरी
गश्मीर आगे बताते हैं, 'पिछले तीन सालों में उन्होंने सभी से दूरियां बना लीं, यहां तक की परिवार से भी। वो ऐसे नहीं थे, जो पड़ोसियों से बात करें या फिर सुबह दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाएं। ये भी एक बड़ी वजह रही कि हमें उनकी मौत का पता देर से चला। मैं इससे ज्यादा कोई सफाई नहीं देना चाहता, क्योंकि मैं कुछ भी कहूंगी उसे गलत ही समझा जाएगा। मैंने अब संतोष कर लिया है।' पिता संग रिश्तों पर बात करते हुए गश्मीर ने कहा, 'कई वजहें थीं, जिसकी वजह से खराब रिश्ते थे, लेकिन वो मेरी मां के पति और मेरे पिता थे। इसमें कई काफी गहरे पर्सनल रीजन्स हैं। परिवार के कई गहरे राज सरेआम उछालने के लिए नहीं होते। वो इंजस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक थे, जिनकी हंसी बहुत प्यारी थी। मैं बस यही याद रखना चाहता हूं।'

इस शो में नजर आ रहे गश्मीर
बता दें, गश्मीर की तरह ही उनके पिता रवींद्र महाजनी भी एक्टर थे। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया। गश्मीर भी मराठी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। इतना ही नहीं गश्मीर की टीवी के हिट शो 'इमली' में बतौर लीड नजर आए थे। इसके अलावा वो 'झलक दिखलाजा' का भी हिस्सा थे। आज कल एक्टर 'तेरे इश्क में मरजावां' में नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया को मिला वो भिखारी जिसको किया था मोबाइल दिलाने का प्रॉमिस, फिर जो हुआ, देखकर नहीं रुकेगी हंसी!

राखी सावंत का हाई लेवल ड्रामा नहीं हो रहा खत्म, शर्लिन चोपड़ा से लेकर पति आदिल को बताया धोखेबाज!