A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसा है एक्टर का हाल

'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसा है एक्टर का हाल

'कुमकुम भाग्य' से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर जीशान खान एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। उनकी हालत को लेकर फैंस चिंतित हैं। चलिए आपको इस एक्सीडेंट और एक्टर से जुड़ी अपडेट बताते हैं।

zeeshan khan- India TV Hindi Image Source : ZEESHAN KHAN INSTAGRAM जीशान खान।

'कुमकुम भाग्य' और 'बिग बॉस OTT' से पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर जीशान खान सुर्खियों में आ गए हैं। मुंबई के यारी रोड इलाके में देर रात एक सड़क हादसे का वो शिकार हो गए हैं। रात करीब 10:30 बजे जब वे जिम से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक कार उनकी गाड़ी से जा टकराई। दूसरी कार में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति भी सुरक्षित हैं और सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं लगी। दोनों कारों को मामूली नुकसान हुआ है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन दुर्घटना की जांच जारी है। जीशान ने इस घटना को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस शो से मिली पॉपुलेरिटी

जीशान खान ने 2019 से 2021 तक 'कुमकुम भाग्य' में आर्यन खन्ना का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाई। इस भूमिका ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय किया और टेलीविज़न इंडस्ट्री में उनके करियर को नई दिशा दी। इसके बाद वे एकता कपूर के शो 'नागिन' में भी नजर आए। उनकी लोकप्रियता तब और बढ़ी जब वे 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन में दिखाई दिए। शो में जीशान अपने शांत, सीधे और संतुलित स्वभाव के लिए जाने जाते थे, भले ही घर के अंदर माहौल कितना भी तनावपूर्ण क्यों न हो। हालांकि, एक टास्क के दौरान फिजिकल कॉन्टैक्ट से जुड़े नियम तोड़ने पर उन्हें अचानक शो से बाहर कर दिया गया। उनका सफर छोटा जरूर रहा, लेकिन BB OTT ने उनकी फैन फॉलोइंग को कई गुना बढ़ा दिया। शो छोड़ने के बाद उन्होंने एक भावुक नोट शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके सपोर्ट की वजह से वह खुद को विनर महसूस करते हैं।

इन शो में आए नजर

अभिनय की दुनिया में जीशान की शुरुआत 2015 में हुई थी, जब वे स्टार प्लस के शो 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां' में दिखे। इसके बाद वे सोनी टीवी के 'परवरिश सीजन 2' में भी नजर आए। सोशल मीडिया पर भी जीशान काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 9.19 लाख फॉलोअर्स हैं और वे जल्द ही एक मिलियन के आंकड़े को छूने वाले हैं। दुर्घटना से सब कुछ सुरक्षित रहने के बाद उनके फैंस भी राहत महसूस कर रहे हैं और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जीशान जल्द ही इस बारे में अपना पक्ष लोगों के बीच रखें।

ये भी पढ़ें: कभी आंका गया कमतर, अब बना बॉलीवुड का शुक्राचार्य, 2025 में ऐसी चमकी किस्मत, रणवीर सिंह को कर गया चारों खाने चित

IAS जिसने UN में किया काम, फिर सिर चढ़ी सिनेमा की ऐसी दीवानगी, छोड़ दी नौकरी, जीता नेशनल अवॉर्ड