A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज स्वरा भास्कर की वेब सीरीज 'रसभरी' फ्रांस के फेस्टिवल में पहुंची

स्वरा भास्कर की वेब सीरीज 'रसभरी' फ्रांस के फेस्टिवल में पहुंची

स्वरा भास्कर की वेब सीरीज 'रसभरी' फ्रांस में सीरीज मैनिया इंटरनेशनल फेस्टिवल में मुकाबला करेगी।

Swara bhasker- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SWARA BHASKER Swara bhasker

अभिनेत्री स्वरा भास्कर(Swara Bhasker) की वेब सीरीज 'रसभरी' फ्रांस में सीरीज मैनिया इंटरनेशनल फेस्टिवल में मुकाबला करेगी। तनवीर बुकवाला निर्मित सीरीज फेस्टिवल में दिखाई जाएगी, जिसका आयोजन 22 मार्च से 30 मार्च तक होगा। यह दावा किया जा रहा है कि 'रसभरी' शॉर्ट फॉर्म कॉम्पटिशन में चयनित होने वाली पहली भारतीय सीरीज है। 

स्वरा ने एक बयान में कहा, "'रसभरी' जैसे शो का हिस्सा बनकर मेरे अंदर का कलाकार रोमांचित था और अब यह जानने के बाद कि हमारी सीरीज प्रतिष्ठित सीरीज मैनिया इंटरनेशनल फेस्टिवल के लिए चुनी गई है मैं रोमांच में हूं।"

शॉर्ट फॉर्म कॉम्पिटिशन में 'रसभरी' को 'ब्रेक अप' (फ्रांस), 'ड्राइव' (सिंगापुर), 'फोरशेट' (कनाडा), 'जर्मेन एसीटेंट' (कनाडा), 'हेल इज अदर पीपुल' (डेनमार्क), 'एम' (अर्जेंटीना), 'पीपुल टॉकिंग' (स्पेन), 'स्टेट ऑफ द यूनियन' (यूनाइटेड किंगडम) 'जीरोस्तेरोन' (फ्रांस) के साथ चयनित किया गया है।

फेस्टिवल में दर्शकों को 'रसभरी' के दो एपिसोड का वर्ल्ड प्रीमियर भी देखने को मिलेगा।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

वेब सीरीज 'ऑपरेशन कोबरा' में काम कर रहे गौतम गुलाटी ने बताया क्यों घट गए उनके फैन-फॉलोवर्स

'द पनिशर' का प्रसारण बंद करने पर एमिनेम ने नेटफ्लिक्स को लगाई लताड़