A
Hindi News गुजरात AAP में शामिल हो सकते हैं अहमद पटेल के बेटे फैसल, ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान पर साधा निशाना

AAP में शामिल हो सकते हैं अहमद पटेल के बेटे फैसल, ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान पर साधा निशाना

Ahmed Patel son Faisal patel- India TV Hindi Image Source : TWITTER (FILE PHOTO) Ahmed Patel son Faisal patel

Highlights

  • फैसल के पिता अहमद पटेल का नवंबर 2020 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था
  • फैसल ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी
  • इस साल के अंत तक हो सकते हैं गुजरात विधानसभा के चुनाव

नई दिल्लीः सोनिया गांधी के सबसे भरोसेमंद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह इन दिनों कांग्रेस आलाकमान से किसी बात को लेकर कुछ नाराज चल रहे हैं। इस बात के कयास फैसल पटेल के एक ट्वीट के बाद से लगाए जाने लगे हैं। जिसमें फैसल ने लिखा, 'इंतजार करके थक गया हूं, टॉप लीडरशिप से कोई प्रोत्साहन नहीं मिल है। अपनी तरफ से सभी ऑप्शन खुले रखे हैं।'

फैसल के पिता अहमद पटेल का नवंबर 2020 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। अहमद पटेल के निधन के दो साल बाद फैसल के इस ट्वीट ने कांग्रेस सी मुश्किले बढ़ा दी हैं। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि शायद फैसल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।

जिसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि फैसल जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो गुजरात में कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दल गुजरात में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं।