A
Hindi News गुजरात गुजरात में Coronavirus के 398 नए मामले सामने आये, 30 की मौत

गुजरात में Coronavirus के 398 नए मामले सामने आये, 30 की मौत

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 398 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,539 हो गई।

गुजरात में Coronavirus के 398 नए मामले सामने आये, 30 की मौत - India TV Hindi Image Source : INDIA TV गुजरात में Coronavirus के 398 नए मामले सामने आये, 30 की मौत 

अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 398 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,539 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 और मरीजों की मौत के बाद महामारी की चपेट में आकर राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 749 हो गई है। 

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 176 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 5,219 हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 41.62 प्रतिशत है। रवि ने बताया कि अभी 6,571 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से 47 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। 

अहमदाबाद में 271 नए मामले आने के बाद राज्य के 12,539 मामलों में से 9,217 अहमदाबाद में हैं। वहीं यहां अब तक 602 लोगों की मौत हो चुकी है। रवि ने बताया कि बुधवार को सूरत, वडोदरा, महीसागर और पाटन समेत 19 जिलों से नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सूरत में 1,193 मामले हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वडोदरा में 726 माामले हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। रवि ने बताया कि राज्य में अब तक 1,60,772 नमूनों की जांच हुई है जिसमें से पिछले 24 घंटे में 6,058 मामलों की जांच शामिल है।