A
Hindi News गुजरात Coronavirus: गुजरात में 24 घंटे में रिकॉर्ड 783 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 38,419 हुई

Coronavirus: गुजरात में 24 घंटे में रिकॉर्ड 783 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 38,419 हुई

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 783 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38419 हो गई है। 

गुजरात: 24 घंटे में रिकॉर्ड 783 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 38419 हुई- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात: 24 घंटे में रिकॉर्ड 783 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 38419 हुई

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 783 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38419 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 16 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो गई है। राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1995 हो गई है। वहीं राज्य में आज कुल 569 लोगों के डिस्चार्ज किये जाने के साथ ही कोरोना से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 27313 हो गई है।

वहीं अहमदाबाद की बात करें तो यहां पिछले 24 घण्टे में 156 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22418  हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत होने के साथ ही अहमदाबाद में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1502 हो गई है। वहीं शहर में पिछले 24 घंटे में 170 मरीजों के ठीक होने के साथ ही यहां अबतक डिस्चार्ज किये गए मरीजों की संख्या बढ़कर 17364 हो गई है। 

वहीं सूरत शहर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6731 हो गई है। पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत होने के साथ सूरत शहर में कोरोना संक्रमण से अबतक 202 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 181 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं जबकि सूरत में अबतक कुल 4265 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।