A
Hindi News गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखे कई मंत्रालय, कनुभाई देसाई को वित्त विभाग मिला

CM भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखे कई मंत्रालय, कनुभाई देसाई को वित्त विभाग मिला

बता दें कि गुजरात में आज राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल सरकार में 24 नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई। इनमें से 10 कैबिनेट मंत्री और 14 राज्य मंत्री हैं। वहीं कैबिनेट में विजय रूपाणी के दौरान मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है।

Gujarat Cabinet: Portfolios announced; CM keeps Home, Kanubhai Desai new FM. Full list here- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को नयी मंत्रिपरिषद में विभागों का आवंटन किया।

अहमदाबाद: गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को नयी मंत्रिपरिषद में विभागों का आवंटन किया और गृह सहित कई विभाग अपने पास ही रखे तथा कोई उपमुख्यमंत्री नियुक्त नहीं किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने कनुभाई देसाई को वित्त एवं ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पटेल, गृह विभाग के अलावा एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस हाउसिंग, सूचना एवं प्रसारण, शहरी विकास, माइन्स एंड मिनरल, उद्योग, शहरी आवास और नर्मदा तथा बंदरगाह विभाग का प्रभार भी अपने पास रखेंगे।

किसको कौन सा विभाग दिया गया

  • सीएम भूपेंद्र पटेल- गृह विभाग के अलावा एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस हाउसिंग, सूचना एवं प्रसारण, शहरी विकास, माइन्स एंड मिनरल, उद्योग, शहरी आवास और नर्मदा तथा बंदरगाह विभाग
  • राजेंद्र त्रिवेदी- रेवेन्यू और लॉ ऑर्डर मिनिस्टर
  • जीतू वाघनी- शिक्षा मंत्री
  • ऋषिकेश पटेल - आरोग्य और परिवार कल्याण
  • पूर्णेश मोदी- मार्ग और मकान मंत्रालय
  • राघव जी पटेल- कृषि पशुपालन और गौ संवर्धन
  • कनु देसाई- वित्त और पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय
  • किरीट सिंह राणा- वन पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज
  • नरेश पटेल- जाति विकास मंत्रालय
  • प्रदीप परमार - सामाजिक न्याय मंत्रालय
  • अर्जुन जी चौहान- ग्रामीण विकास
  • हर्ष संघवी- गृहमंत्री  (स्वतंत्र प्रभार)
  • जगदीश पंचाल- कुटीर उद्योग और नमक उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)
  • बृजेश मेरजा- श्रम रोजगार पंचायत (स्वतंत्र प्रभार)
  • निमिषा वकील- महिला और बाल कल्याण (स्वतंत्र प्रभार)
  • मुकेश पटेल- कृषि ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स
  • निमिषा सुथार- जाति विकास आरोग्य और परिवार कल्याण
  • अरविंद रयाणवी- वाहन व्यवहार, नागरिक उड्डयन और यात्रा धाम विकास
  • कीर्ति सिंह वाघेला-  प्राथमिक माध्यमिक और प्रशिक्षण
  • गजेंद्र सिंह परमार- अन्न नागरिक पूर्वथा और ग्राहक सुरक्षा
  • आरसी मकवाना- सामाजिक न्याय
  • विनोद मोराडिया- शहरी विकास और शहरी गृह निर्माण
  • देवाभाई महालम- पशुपालन और गौ संवर्धन 

बता दें कि गुजरात में आज राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल सरकार में 24 नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई। इनमें से 10 कैबिनेट मंत्री और 14 राज्य मंत्री हैं। वहीं कैबिनेट में विजय रूपाणी के दौरान मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र पटेल की टीम में सब नए चेहरे को मौका दिया गया है। भूपेंद्र पटेल की टीम में 8 पटेल और 8 OBC चेहरे हैं। सूबे में भविष्य की तैयारियों को देखते हुए कैबिनेट में सभी नए चेहरों को जगह दी गई है, वहीं कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं।

ये भी पढ़ें