A
Hindi News गुजरात Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 2,230 नए मामले सामने आए, 29 और मरीजों की मौत

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 2,230 नए मामले सामने आए, 29 और मरीजों की मौत

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,230 नये मामले सामने आये और 7,109 लोग स्वस्थ हुए जबकि 29 और मरीजों की मौत हो गई। 

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 2,230 नए मामले सामने आए, 29 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 2,230 नए मामले सामने आए, 29 और मरीजों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,230 नये मामले सामने आये और 7,109 लोग स्वस्थ हुए जबकि 29 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि नये मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,05,617 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 9,790 हो गई है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,57,124 हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 93.98 प्रतिशत है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,703 है। विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में दिन के दौरान सबसे अधिक 433 नये मामले वडोदरा जिले में दर्ज किये गये। इसके बाद अहमदाबाद में 293 मामले, सूरत में 259, राजकोट में 184, जूनागढ़ में 120 और जामनगर में 88 मामले सामने आये।

गांधी नगर में 1200 बिस्तर वाले कोविड केयर केन्द्र की शुरुआत

गुजरात की राजधानी गांधी नगर के महात्मा मंदिर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से 1200 बिस्तर की क्षमता वाले कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को यह जानकारी दी। महात्मा मंदिर में आम तौर पर व्यापारिक शिखर सम्मेलनों तथा राज्य सरकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

इसके अलावा कई बार वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन भी यहां आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पताल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन महामारी की तीसरी संभावित लहर को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है और इसके लिए विस्तृत योजना भी तैयार की गयी है।

रूपाणी ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर उनके संसदीय क्षेत्र गांधी नगर में डीआरडीओ और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से 1200 बिस्तर की क्षमता वाले इस अस्पताल का निर्माण किया है। आवश्यकता पड़ने पर इस अस्पताल को 24 घंटे के भीतर शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 300 टन क्षमता वाले पीएसए प्रौद्योगिकी से लैस ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए काम शुरू हो चुका है।