A
Hindi News गुजरात गुजरात में कोरोना के 53 नए केस मिले, 258 मरीज ठीक हुए

गुजरात में कोरोना के 53 नए केस मिले, 258 मरीज ठीक हुए

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,200 हो गयी।

गुजरात में कोरोना के 53 नए केस मिले, 258 मरीज ठीक हुए- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात में कोरोना के 53 नए केस मिले, 258 मरीज ठीक हुए

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,200 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है और राज्य में मृतकों की संख्या 10,073 पर स्थिर है। 

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह यह तीसरा मौका है, जब राज्य में एक भी मौत की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम 258 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 8,12,976 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर अब 98.64 प्रतिशत है। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 1,151 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें आठ मरीजों की हालत गंभीर है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में कोविड के चार नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,556 हो गयी। 

केंद्र शासित प्रदेश में अभी 24 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच, तीन दिनों तक स्थगित रहने के बाद गुजरात में शनिवार को कोविड टीकाकरण अभियान फिर शुरू हो गया। दिन में कम से कम 3,02,282 लाभार्थियों ने टीके लगवाए। इसके साथ ही राज्य में अब तक टीके की कुल 2,76,27,473 खुराक दी जा चुकी है।