A
Hindi News गुजरात गुजरात में कोरोना मामलों का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में 1026 नए केस

गुजरात में कोरोना मामलों का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में 1026 नए केस

गुजरात में पिछले 24 घंटों में पहली बार एक दिन में कुल 1026 मामले सामने आए है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 50465 तक पहुंच चुकी है। राज्य में पीछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है।

Gujarat Coronavirus cases till 21 July- India TV Hindi Image Source : AP Gujarat Coronavirus cases till 21 July

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटों में पहली बार एक दिन में कुल 1026 मामले सामने आए है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 50465 तक पहुंच चुकी है। राज्य में पीछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 1586 तक जा पहुंची है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों क संख्या 744 है और अब तक कुल 36403 लोग डिस्चार्ज हुए है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल 11861 ऐक्टिव पेशेंट है। 

अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) ने गुजरात उच्च न्यायालय से राज्य सरकार को कोरोना वायरस के लिए बड़े पैमाने पर जांच को बढ़ाये जाने संबंधी निर्देश देने का अनुरोध किया था। एसोसिएशन ने अनुरोध किया था है जिन प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस की जांच की जा सकती हैं, उन्हें हर जिले में स्थापित किया जाना चाहिए। 

एसोसिएशन ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के बारे में एक जनहित याचिका के साथ सुनवाई के लिए एक आवेदन दायर किया है। एसोसिएशन ने आवेदन में कहा है कि वर्तमान में प्रति दिन लगभग 6,000 जांच की दर गुजरात की आबादी और वायरस के प्रसार को देखते हुए पर्याप्त नहीं है।