A
Hindi News गुजरात गुजरात सरकार पर भी चढ़ा बुलडोजर का रंग! 36 कॉमर्शियल स्ट्रक्चर और 6 मदरसों को गिराया, मचा हड़कंप

गुजरात सरकार पर भी चढ़ा बुलडोजर का रंग! 36 कॉमर्शियल स्ट्रक्चर और 6 मदरसों को गिराया, मचा हड़कंप

गुजरात सरकार ने कच्छ में जमकर बुलडोजर चलाया है। सरकार ने इस दौरान 36 कॉमर्शियल स्ट्रक्चर और 6 मदरसों को ध्वस्त किया है। ये कार्रवाई बॉर्डर कोस्टल एरिआ एक्शन प्लान के तहत कच्छ के खावडा में हुई है।

Gujarat government- India TV Hindi Image Source : INDIA TV एक्शन में गुजरात सरकार

गांधीनगर: गुजरात सरकार भी यूपी की तर्ज पर बुलडोजर चलाने के मूड में आ गई है। आज कच्छ में गुजरात सरकार ने जमकर बुलडोजर चलाया है। इस दौरान 36 कॉमर्शियल स्ट्रक्चर और 6 मदरसों को ध्वस्त किया गया है। बॉर्डर कोस्टल एरिआ एक्शन प्लान के तहत ये कार्रवाई कच्छ के खावडा में हुई है।

बता दें कि नवंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सूरत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेसीबी (बुलडोजर) पर चढ़कर प्रचार किया था। इसकी तस्वीरें भी उस मौके पर सामने आई थीं। ये वह दौर था जब यूपी के सीएम चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाने वाले थे।

गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी को बुलडोजर बाबा भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने यूपी में अपराधियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाने जैसी कई कार्रवाई करवाई हैं। यही वजह है कि गुजरात चुनाव के दौरान बुलडोजर भी चर्चा में आया था और ये बात होने लगी थी कि गुजरात में भी अपराधियों और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुलडोजर वाली कार्रवाई होगी।