A
Hindi News गुजरात Gujarat News: बारिश से बदहाल गुजरात, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

Gujarat News: बारिश से बदहाल गुजरात, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

Gujarat News: चाणोद और एकतानगर रेलवे स्टेशन (केवडिया कॉलोनी) के बीच भारी बरसात के कारण स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने वाली सभी ट्रेन रद्द की गई हैं। बारिश के पानी के तेज़ बहाव के कारण ट्रैक के नीचे की मिट्टी खिसक गई है।

Indian Railways- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Indian Railways

Gujarat News: गुजरात में भी भारी बारिश मुसीबतों का पहाड़ बनकर आई है। राज्य के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। बारिश से रेल यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा है। चाणोद और एकतानगर रेलवे स्टेशन (केवडिया कॉलोनी) के बीच भारी बरसात के कारण स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने वाली सभी ट्रेन रद्द की गई हैं। बारिश के पानी के तेज़ बहाव के कारण ट्रैक के नीचे की मिट्टी खिसक गई है। 

गुजरात पर अगले पांच दिन भारी

इसी बीच मौसम विभाग चेतावनी दी है कि  दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के चलते दक्षिण और मध्य गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। इनमें पलाड़ी में 18 इंच, उस्मानपुरा में 15 इंच, बोडकदेव में 13 इंच तक बारिश से जलभराव की स्थिति है। वहीं गोटा और रनिप में 9 इंच, सरखेज में 10 इंच बारिश हुई।