A
Hindi News गुजरात ONGC के हजीरा प्लांट में लगी आग पर काबू पाया, कोई हताहत नहीं

ONGC के हजीरा प्लांट में लगी आग पर काबू पाया, कोई हताहत नहीं

गुजरात के सूरत जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में गुरुवार तड़के तीन विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है।

ONGC के हजीरा प्लांट में लगी आग पर काबू पाया, कोई हताहत नहीं- India TV Hindi Image Source : PTI ONGC के हजीरा प्लांट में लगी आग पर काबू पाया, कोई हताहत नहीं

सूरत: गुजरात के सूरत जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में गुरुवार तड़के तीन विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि आग भीषण थी और कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी। कुछ लोगों ने विस्फोटों और आग के वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किए। 

सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने बताया कि तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर तीन जोरदार विस्फोटों के बाद संयंत्र के गैस टर्मिनल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए संपीड़ित (कम्प्रेस्ड) गैस का दबाव कम किया गया। पटेल ने बताया कि ONGC, सूरत नगर निगम और स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के पांच दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया। 

उन्होंने बताया कि जिस गैस टर्मिनल में आग लगी थी उसे बंद कर दिया गया है और संयंत्र सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि आग लगने वाली जगह के तापमान को नियंत्रित करने के बाद आग के कारणों की पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य उद्योगों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा है। जिला प्रशासन ने उन खबरों की पुष्टि नहीं की है, जिनमें कहा जा रहा है कि आग उरण-मुंबई गैस पाइपलाइन के फूटने के कारण लगी।

ONGC ने ट्वीट किया कि हजीरा गैस प्रसंस्कण संयंत्र में आग लग गई। उसने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है। कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।’’ ONGC ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘आग बुझा दी गई है। सामान्य परिचालन जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है।’’

बताया जा रहा है कि धमाकों की आवाज ONGC प्लांट से करीब 4 किमी के इलाके तक सुनाई दी थी। इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि धमके कितने जोरदार रहे होंगे। आग के कारण पूरा आकाश लाल रंग में तब्दील हो गया था।