A
Hindi News गुजरात सिंगापुर और बहरीन के आकार जितने सोलर प्लांट का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

सिंगापुर और बहरीन के आकार जितने सोलर प्लांट का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क और अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास किया।

<p>PM Modi</p>- India TV Hindi PM Modi

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री  मोदी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने बताया कि प्लांट का आकार लगभग 70 हजार वर्ग हेक्टेयर है, यानि लगभग 700 वर्ग किलोमीटर। पीएम मोदी ने बताया कि इस पार्क का आकार लगभग सिंगापुर और बहरीन जैसे देशों के आकार जितना होगा। सिंगापुर का कुल क्षेत्रफल लगभग 728 वर्ग किलोमीटर और बहरीन का 765 वर्ग किलोमीटर है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास किया। इस दौरान जिले में धोरदो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिन भी है। गुजरात के कायाकल्प का उनका सपना आज पूरा हुआ है। आज कच्छ में भी नई उर्जा का संचार हो रहा है। आज कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युअल एनर्जी पार्क बना है। जिसका आकार सिंगापुर और बहरीन से भी बड़ा है। 70000 हेक्टेयर का यह पार्क देश के कई महानगरों से भी बड़ा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ में आए भूकंप ने यहां के मकानों को तो गिरा दिया। लेकिन यह भूकंप हौसलों को नहीं तोड़ पाया। आज कच्छ न्यू एज टेक्नोलॉजी का केंद्र बन गया है। आज कच्छ देश के विकसित हो रहे क्षेत्रों में एक बन गया है। इस प्रगति ने कच्छ का पलायन भी रोका है। जो लोग इसे छोड़ कर भी जा रहे थे, अब वापस आकर बस रहे हैं।

30,000 मेगावाट का मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क में सौर पैनल और पवनचक्की की मदद से ऊर्जा पैदा की जाएगी। वह कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले चार और संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे। वह कच्छ जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, सरहद डेयरी द्वारा स्थापित किए जाने वाले एक संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे। इस संयंत्र में दो लाख लीटर दूध को प्रशीतित करने की क्षमता होगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि वह केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के शाम में नयी दिल्ली लौट जाने का कार्यक्रम है।

Image Source : INDIA TVPM Modi

प्रधानमंत्री कच्छ में धोरडो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे। मुख्य कार्यक्रम से पहले वह कच्छ के किसानों के साथ चर्चा करेंगे। राज्य के सूचना विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत-पाक सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री से संवाद के लिए आंमत्रित किया गया है। कच्छ जिले की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं। उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।