A
Hindi News गुजरात तनिष्क के शोरूम पर हमले की बात गलत, लेकिन माफीनामा लिखवाकर दरवाजे पर चिपकाया था

तनिष्क के शोरूम पर हमले की बात गलत, लेकिन माफीनामा लिखवाकर दरवाजे पर चिपकाया था

तनिष्क ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया था जिसके ऊपर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि विज्ञानपन लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है।

<p>Reports of Tanishq shoroom attack not true</p>- India TV Hindi Image Source : AP Reports of Tanishq shoroom attack not true

कच्छ। विवादित विज्ञापन की वजह से ज्वैलरी शोरूम चेन तनिष्क के एक शोरूम पर हमले की जो रिपोर्ट्स आ रही हैं वे गलत हैं। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में कच्छ जिले के गांधीधाम में स्थित तनिष्क शोरूम पर हमले की जो खबरें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताई गई हैं वे गलत हैं। हालांकि यह खबर सही है कि शोरूम से विवादित विज्ञापन को लेकर माफीनामा लिखवाया गया था और उस माफीनामे को शोरूम के दरवाजे पर चिपका दिया गया था। हालांकि बाद में शोरूम ने वह माफीनामा भी वहां से हटा दिया था।

तनिष्क ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया था जिसके ऊपर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि विज्ञानपन लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है। विज्ञापन को लेकर तनिष्क के बहिष्कार की सोशल मीडिया पर मुहिम भी छिड़ गई थी जिसकी वजह से तनिष्क को विज्ञापन वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा है और मंगलवार को तनिष्क ने विज्ञापन वापस लेने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर तनिष्क के बहिष्कार की अपील इतनी तेज हो गई थी की तनिष्क का संचालन करने वाली कंपनी टाइटन के शेयर को शेयर बाजार में बिकवाली तक का सामना करना पड़ गया था। मंगलवार को शेयर बाजार में तनिष्क के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है और बुधवार को भी कंपनी के शेयर पर दबाव देखने को मिला है।