A
Hindi News हरियाणा बेरोजगारी के मुद्दे पर 7 फरवरी को 'हरियाणा के मुख्यमंत्री' के आवास का घेराव करेगी AAP

बेरोजगारी के मुद्दे पर 7 फरवरी को 'हरियाणा के मुख्यमंत्री' के आवास का घेराव करेगी AAP

AAP ने खट्टर सरकार पर पदों को नहीं भरने का आरोप लगाया। सुशील गुप्ता ने कहा कि 2 लाख रिक्त पदों में से शिक्षा विभाग के 71 हजार, पुलिस विभाग के 21 हजार और परिवहन विभाग के 10 हजार पद शामिल हैं।

manohar lal khattar- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा-जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता राज्य के युवाओं को रोजगार देने में 'विफल' रहने के लिए 'मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर' के करनाल स्थित आवास का 'घेराव' करेंगे।

'बेरोजगारी के कारण अवसाद और नशे की लत का शिकार हो रहे युवा'

आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि विभिन्न सरकारी विभागों में दो लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं। उन्होंने खट्टर सरकार पर इन पदों को नहीं भरने का आरोप लगाया। गुप्ता ने कहा कि 2 लाख रिक्त पदों में से शिक्षा विभाग के 71 हजार, पुलिस विभाग के 21 हजार और परिवहन विभाग के 10 हजार पद शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ''सरकार इन पदों को नहीं भर रही है।'' गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसरों की कमी के कारण कई युवा अवसाद और नशे की लत का शिकार हो रहे हैं।

सुशील गुप्ता का दावा- 3,783 युवाओं ने की आत्महत्या  

उन्होंने भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राज्य सरकार की आलोचना की। गुप्ता ने दावा किया कि वर्ष 2021-22 में राज्य में 3,783 युवाओं ने आत्महत्या की। उन्होंने कहा कि उनके आत्महत्या करने का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी थी। आप नेता ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार राज्य के युवाओं को नौकरियों के लिए इजराइल भेज रही है। गुप्ता ने कहा, ''चूंकि सरकार नौकरियां देने में सक्षम नहीं है, इसलिए वह 10 हजार युवाओं को युद्धग्रस्त इजराइल में मजदूर के रूप में काम करने के लिए भेज रही है, जो बेहद शर्मनाक है।''