A
Hindi News हेल्थ कोरोना वायरस नजदीक नहीं फटकेगा, बस रट लीजिए ये 10 मंत्र

कोरोना वायरस नजदीक नहीं फटकेगा, बस रट लीजिए ये 10 मंत्र

इन दस मंत्रों को न केवल आप आजमाएं बल्कि अपने आस पास के लोगो को भी इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करें. फिर कोरोना आपको छू तक नहीं पाएगा।

things that help to avoid corona virus- India TV Hindi कोरोना वायरस से बचाएंगे ये उपाय

कोरोना वायरस के बारे में कहा जाता है कि ये आपको संक्रमित करने नहीं आता। आप लापरवाही से इसकी जद में जाकर संक्रमित हो रहे हैं। दुनिया भर में इस वायरस की चपेट में आकर हजारों लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। जहां तक भारत की बात है, ये बीमारी तेजी से फैल रही है औऱ अब जनता को इससे बचने के लिए गंभीरता से उपाय करना होगा। 

कोरोना वायरस कुछ चीजों को ध्यान में रखने से आपके पास नहीं आएगा। आप कुछ खास चीजों को रट कर कोरोना को अपने और अपने करीबियों से दूर रख सकते हैं। बस दरकार है कि आप इन खास बातों का ध्यान रखें औऱ इन पर लगातार अमल करें।

आइए जानते हैं कि किन चीजों का ध्यान रखने पर कोरोना पास नहीं फटकेगा।

हाथ मिलाने से कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा होता है

बार बार हाथ धोइए

पब्लिक प्लेस पर जगहों पर न छुएं

प्रतिरोधक  क्षमता कम न होने दें

सेनिटाइज करते रहें

बीमार महसूस हों तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं

बुजुर्गो का खास ख्याल रखना होगा

खांसी जुकाम से पीड़ितो से दूरी बनाकर रखें

आंख नाक और मुंह को छूने से बचें

घर से बाहर न निकलें

Latest Health News