A
Hindi News हेल्थ कोरोना काल में त्योहारी सीजन की खरीदारी करने निकल रहे हैं तो ये बरतें ये सावधानियां

कोरोना काल में त्योहारी सीजन की खरीदारी करने निकल रहे हैं तो ये बरतें ये सावधानियां

कोरोना वायरस के बीच अगर आप दिवाली के लिए आउटडोर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें।

कोरोना काल में त्योहारी सीजन की खरीदारी करने निकल रहे हैं तो ये बरते ये सावधानियां- India TV Hindi Image Source : INSTA/KAPTURE_DREAMS/PRACHIRAJORA कोरोना काल में त्योहारी सीजन की खरीदारी करने निकल रहे हैं तो ये बरते ये सावधानियां

कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में इसके केस बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। जिसकी तैयारियां हर किसी ने जोरों शुरू से शुरू कर दी है। कोरोना काल के बीच बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। दिवाली के खास मौके पर अधिकतर लोग शॉपिंग करने निकल जाते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बीच खरीदारी करना थोड़ा खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप मार्केट शॉपिंग करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें।  

 कोरोना से बचने के लिए खरीदारी करते समय ध्यान रखें ये बातें

  • घर से निकलने से पहले अच्छी तरह से मास्क लगाने के साथ हाथों में ग्लव्स जरूर पहन लें। इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ में ले लें। 
  • बच्चों और बुजुर्गों को साथ ले जाने से बचे।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय खुद की गाड़ी से जाए। अगर आपको ट्रांसपोर्ट से जाना ही पड़ रहा हैं तो लोगों से दूर बनाकर रखें और कम से कम चीजों को छुए। 
  • नाक, कान, मुंह को न छुएं। 
  • लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रख। लेकिन त्योहारी सीजन में ऐसा संभव नहीं हैं तो इसलिए मास्क जरूर लगाए रहे। 

कोरोना काल में जा रहे हैं किसी शादी या अन्य फंक्शन में तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

  • जहां पर ज्यादा भीड़ है वहां पर जाने से बचे। 
  • अगर आपको ऐसी जगह से शॉपिंग करनी है जहां पर ज्यादा भीड़ होती हैं तो ऐसे समय पर मार्केट पहुंचे जब ज्यादा भीड़ नहीं होती है। जैसे वीकेंड छोड़कर किसी दिन या फिर दोपहर या सुबह के समय जाए। 
  • खरीदारी करते समय हर चीज को छूने से बचे। अगर बिना ग्लव्स पहने छुआ है तो उसके बाद तुरंत हाथों को सैनिटाइज करे।
  • अगर आप माल में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो लिफ्ट, सीढ़ियों की रेलिंग, दरवाजों के हैंडल, वाहन, शॉपिंग मॉल या दुकानों के फर्नीचर वगैरह को टच न करें। 
  • जितना हो सके ऑनलाइन पेमेंट करे। अगर किसी को कैश देना पड़ रहा हैं तो ग्लव्स पहनकर उन्हें किसी अलग पॉलीथिन में डाल लें और घर जाकर सैनिटाइज कर लें। 

गर्दन-कंधे में जकड़न स्पॉन्डिलाइटिस का कारण तो नहीं, स्वामी रामदेव से जानिए स्पाइन के हर दर्द का इलाज

  • अगर आपकी जरा सी भी तबियत खराब हैं जो बाहर जाने से बचे। 
  • अगर आपको शॉपिंग करते वक्त खांसी या छींक आ रही हैं तो तुरंत टिश्यू का इस्तेमाल करें और उसे किसी डस्टबिन में फेंककर हाथों को सैनिटाइज करने से बचे। 
  • कभी भी इस्तेमाल किया हुई टिशू रास्ते में न फेंके। इससे दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते है। 
  • घर आपकर सबसे पहले ग्लव्स और मास्क को निकालकर हाथों को सैनिटाइज करे। इसके बाद ही घर के अंदर जाए।
  • आप जो शॉपिंग करके लाए है कोशिश करे कि उन्हें भी सैनिटाइज कर लें या थोड़ी देर धूप में भी रख सकते हैं। 

Latest Health News