A
Hindi News हेल्थ कोविड-19: सूंघने या फिर स्वाद लेने की शक्ति का खो जाना भी हो सकता है कोरोना का लक्षण

कोविड-19: सूंघने या फिर स्वाद लेने की शक्ति का खो जाना भी हो सकता है कोरोना का लक्षण

भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल कोविड-19 की नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक स्वाद लेने की क्षमता का खो जाना भी कोरोना का लक्षण हो सकता है।

Covid-19- India TV Hindi Image Source : PINTEREST Covid 19-  कोविड-19

कोराना वायरस दुनियाभर में महामारी के रूप में फैला हुआ है। दुनिया की बात करें तो कोरोना मरीजों की संख्या 77 लाख के पार है जबकि भारत में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच चुकी है। भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल कोविड-19 की नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक स्वाद लेने की क्षमता का खो जाना भी कोरोना का लक्षण हो सकता है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार, बीमारी से जुड़े लक्षणों में बुखार, खांसी, थकान, सांस की तकलीफ, मायलाजिया, राइनोरिया, गले में खराश, डायरिया के अलावा अब स्वाद का खो जाना भी शामिल है। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि कोविड-19 का खतरा सबसे ज्यादा 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को है। खास तौर पर 60 साल के वे लोग जो डायबिटीज, हद्य से संबंधित किसी बीमारी, फेफड़े की बीमारी, हाइपरटेंशन या फिर किडनी की बीमारी से परेशान हैं। 

कोरोना होने की आशंका दिखे तो परिवार सहित तुरंत फॉलो करें ये रूटीन, दूर रहेगी ये जानलेवा बीमारी

अमेरिका के राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य संस्थान, रोग नियंत्रण और बचाव केंद्र ने मई की शुरुआत में कोरोना वायरस के नए लक्षणों में संघूने और स्वाद के खो जाने को लिस्ट में शामिल किया था। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने 18 मई को एक संशोधित जांच रणनीति जारी की थी। इस रणनीति के मुताबिक इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षणों के साथ राज्यों से लौटने वालों और प्रवासियों में अगर इस तरह के लक्षण दिखे तो उनकी सात दिन के अंदर ही जांच करनी होगी। 

इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा कि जो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर रहे हैं, अगर उनमें भी इस तरह से लक्षण विकसित हों या फिर लक्षण नजर नहीं आए तो उनकी भी 10 दिन के अंदर जांच करनी होगी। 

 

 

 

 

 

Latest Health News