A
Hindi News हेल्थ खाली पेट सौंफ का पानी पीने से दूर हो जाएगा मोटापा, इन बीमारियों में भी मिलेगा फायदा

खाली पेट सौंफ का पानी पीने से दूर हो जाएगा मोटापा, इन बीमारियों में भी मिलेगा फायदा

Fennel Seeds Water: बढ़ते वजन से परेशान हैं और मोटापा घटाने के लिए कोई आसान उपाय चाहते हैं तो आप सौंफ का इस्तेमाल शुरू कर दें। खाली पेट सौंफ का पानी पीने से तेजी से वजन कम होता है साथ ही स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं।

Fennel Seeds water- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सौंफ का पानी पीने के फायदे

खानपान और लाइफस्टाइल के कारण मोटापा तेजी से बढ़ने लगा है। आजकल हर कोई वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं। बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग सभी के लिए मोटापा मुसीबत बनता जा रहा है। ऐसे में लोग कई तरह के वर्कआउट करते हैं। कुछ लोग डाइट करते हैं तो कुछ लोग सप्लीमेंट्स का सहारा लेते हैं। कई बार इन चीजों से फायदा कम नुकसान ज्यादा हो जाता है। इससे बेहतर है मोटापा कम करने के लिए देसी और घरेलू नुस्खे अपनाए जाएं। इससे धीरे-धीरे मोटापा कम होने लगता है। वजन घटाने के लिए सौंफ बहुत फायदेमंद होती है। सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने से न सिर्फ वजन कम होता है बल्कि इससे शरीर को कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं। 

सौंफ का पानी पीने के फायदे और पोषक तत्व

  1. फाइबर से भरपूर- सौंफ में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जिससे पेट भरा रहता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। वजन घटाने के लिए भी सौंफ का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने से महीने भर में आपको वजन में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। 

  2. भरपूर एंटीऑक्सीडेंट- सौंफ में विटामिन और दूसरे पोषक तत्वों का भंडार पाया जाता है। सौफ में जिंक, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करते हैं। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इसीलिए सौंफ का पानी पीने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है।

  3. विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाले- सौंफ का पानी एक तरीके से शरीर के लिए डिटॉक्सिफायर का काम करता है। इससे शरीर में जमा खराब और विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। खाना पचाने में भी सौंफ मदद करती है। यही वजह है कि खाने के बाद सौंफ और मिश्री सर्व की जाती है। सौंफ का पानी पीने से गैस, कब्ज और पेट दर्द की समस्या नहीं होती है।

सौंफ का पानी पीने से फायदा 

  1. सौंफ का पानी पीने से तेजी से वजन कम होने लगता है इससे मेटोबॉलिज्म मजबूत होता है।
  2. सौंफ का पानी पीने से पाचनतंत्र दुरुस्त होता है और खाना आसानी से पच जाता है।
  3. रोजाना सौंफ का पानी पीने से वजन घटता है और इन्सुलिन का लेवल भी कंट्रोल रहता है।
  4. खाली पेट सौंफ का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है।
  5. हार्ट संबंधी बीमारियों को दूर करने और आंखों की रौशनी बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

कैसे बनाएं सौंफ का पानी

1 गिलास पानी में करीब 1 या 1/2 चम्मच सौंफ के दाने मिला दें। इस पानी को रातभर भिगोकर रखें और सुबह उबाल लें या हल्का गर्म कर लें। पानी सो छान लें और गुनगुना ही पी लें।

इन लोगों में विटामिन डी की कमी सबसे ज्यादा होती है, कहीं आप भी शामिल तो नहीं

 

Latest Health News