A
Hindi News हेल्थ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #FightCoronaWithMeditation, लोग दे रहे हैं ये सलाह

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #FightCoronaWithMeditation, लोग दे रहे हैं ये सलाह

इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

corona virus- India TV Hindi कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मेडिटेशन की सलाह दे रहे हैं लोग

कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच भारत में लगभग सभी शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ा ट्वीट #FightCoronaWithMeditation ट्रेंड कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स बता रहे हैं कि इस संक्रमण से लड़ने के लिए मेडिटेशन जरूर करें।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'रोजाना सुबह-शाम 15-30 मिनट मेडिटेशन करें और अपनी आत्मिक व शारीरिक प्रतिरक्षा बढ़ाएं, कोरोन वायरस जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए शक्ति पाएं।'

एक और यूजर ने लिखा, 'कोरोना वायरस जैसी बीमारी को हराने के लिए इच्छा शक्ति बढ़ाएं और इसको बढ़ाने का तरीका है ध्यान के साथ योग।'

लॉक डाउन की गिरफ्त में देश, जानिए लॉकडाउन से जुड़ी 6 बेहद अहम बातें

बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव ने भी लोगों से योगा करने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत और शरीर स्वस्थ रहेगा तो कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से आसानी से लड़ा जा सकता है। 

गौरतलब है कि लगभग पूरे भारत में लॉकडाउन की स्थिति है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। वहीं, इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 400 तक पहुंच गई है। 

Latest Health News