A
Hindi News हेल्थ डायबिटीज पेशेंट करें इस हरी चटनी का सेवन, ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ पाचन तंत्र रखेगी दुरुस्त

डायबिटीज पेशेंट करें इस हरी चटनी का सेवन, ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ पाचन तंत्र रखेगी दुरुस्त

ब्लड शुगर कंट्रोल करने से आप अपनी डाइट में इस हरी चटनी को शामिल कर सकते हैं। इसका सेवन करने से कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी मिलेंगे।

green chutney for diabetes know how to make green chutney with garlic pudina amla dhaniya to control- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM green chutney for diabetes know how to make green chutney with garlic pudina amla dhaniya to control blood sugar

Highlights

  • ब्लड शुगर के मरीज अपने खानपान का रखें विशेष ख्याल
  • ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चटनी

खराब लाइफस्टाइल, खानपान के कारण आज के समय में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी तेजी से ब्लड शुगर के शिकार हो रहे हैं। बच्चों को ब्लड शुगर होने का सबसे बड़ा कारण जेनेटिक है जो उन्हें अपने माता-पिता या घर के अन्य सदस्य से मिलता है। ब्लड शुगर एक ऐसी लाइफस्टाइल डिजीज है जिसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है बल्कि कुछ दवाओं और घरेलू नुस्खे अपनाकर नियंत्रित कर सकते हैं।  

अगर आप भी ब्लड शुगर की समस्या से अधिकतर परेशान रहते हैं तो इस हरी चटनी का सेवन कर सकते हैं। धनिया और पुदीने से बनी हरी चटनी का नियमित रूप से सेवन करने से आपके पूरे शरीर से सूजन से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आपका ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहेगा। वहीं जिन लोगों को भूख न लगने से कमजोरी और थकान होने लगती है। इस हरी चटनी को खाने से भूख भी खूब लगना शुरू हो जाएगी। 

डायबिटीज में फायदेमंद है विजयसार, ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें सेवन

घर पर इस तरह बनाएं टेस्टी हरी चटनी

सामग्री

  • एक कटोरी लहसुन
  • 50 ग्राम पुदीना की पत्तियां 
  • थोड़ा हरा धनिया
  • एक टमाटर
  • 3-4 हरी मिर्च
  • 2 आंवाला
  • स्वादानुसार सेंधा या काला नमक
  • थोड़ा सा नींबू

डायबिटीज के मरीज खाएं आंवले का चोखा, स्‍वाद और सेहत दोनों का मिलेगा डबल डोज

बनाने का तरीका

ग्राइंडर में सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसमें नींबू डाल दें। आपकी टेस्टी पुदीने की चटनी बनकर तैयार है। इसे आप उपमा, चीला, पोहा, रोटी, खिचड़ी, पराठा या फिर जिसके साथ चाहे उसके साथ खा सकते हैं। 

हरी चटनी खाने से मिलेंगे ये फायदे
  1. स्किन को साफ करने के साथ चमकदार बनाएगी।
  2. ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करेगी।
  3. शरीर में आई सूजन को कम करती है 
  4. भूख में सुधार करती है।
  5. मतली से छुटकारा पाने में मदद करती है 
  6. एनीमिया के उपचार में मदद करता है।
  7. पाचन तंत्र संबंधी समस्याओं में भी लाभकारी

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें

 

Latest Health News