A
Hindi News हेल्थ होली के रंगों में हो सकती है Mercury, lead और Chromium की मिलावट, ध्यान में रखें एक्सपर्ट की ये बातें

होली के रंगों में हो सकती है Mercury, lead और Chromium की मिलावट, ध्यान में रखें एक्सपर्ट की ये बातें

Holi health care tips: होली खेलने के लिए पहले टेसू के फूलों से बने नेचुरल रंग हुआ करते थे। लेकिन, अब होली के रंगों में किस-किस चीज की मिलावट हो सकती है इस बारे में आप सोच भी नहीं सकते है। तो, जानते हैं एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं।

HOLI 2024 HEALTHCARE TIPS- India TV Hindi Image Source : SOCIAL HOLI 2024 HEALTHCARE TIPS

Holi health care tips: होली यानी रंग-अबीर, गुजिया और तमाम खाने पाने की चीजें। त्योहार है तो खुशी मनाना जरूरी है लेकिन, सेहत का ध्यान रखना इससे ज्यादा जरूरी है। दरअसल, आपको जानकर हैरानी हो सकती है पर होली में मिलने वाले रंगों में कई चीजों की मिलावट हो सकती है। ये तनाम चीजें नाक, मुंह और स्किन के जरिए शरीर तक पहुंच सकते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये हम नहीं बल्कि, Pulmonologist Dr. Kutty Sharada Vinod, Karuna Hospital , Delhi का कहना है। तो, आइए जानते हैं होली के त्योहार में सेहत से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

होली के रंगों में हो सकती है Mercury, lead और Chromium की मिलावट

Pulmonologist Dr. Kutty Sharada Vinod बताती हैं कि होली के रंगों में अक्सर कई चीजों की मिलावट होती है जो कि सीधेतौर पर नुकसानदेह हैं। जैसे पारा (Mercury), लेड धातु (lead) और फिर क्रोमियम (Chromium)। ये हैवी मेटल्स गंभीर खतरे पैदा कर सकते हैं खासकर कि आपके श्वसन तंत्र के लिए। जैसे
-ये आपके फेफड़ों के मार्ग में जाकर फंस सकते हैं जिस वजह से आपको ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और एलर्जी ट्रिगर कर सकता है और ये होता भी है। ज्यादातर लोग होली खेलने के बाद जुकाम-खांसी के शिकार हो जाते हैं।
-होली के रंगों में सीसा (lead) जैसी भारी धातुएं होती हैं, जो खून में टॉक्सीनेशन का कारण बन सकती है।
-बच्चों के लिए खतरनाक क्रोमियम (Chromium), एक अन्य सामान्य घटक जो ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और एलर्जी को ट्रिगर कर सकता है। 
-पारा  (Mercury) किडनी, लीवर और भ्रूण के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। 
-सिंथेटिक रंगों में जलन पैदा करने वाले तत्व होते हैं। जो कि स्किन के लिए भी नुकसानदेह हैं।

Image Source : SOCIALASTHMA

ध्यान में रखें एक्सपर्ट की ये बातें

-सबसे पहले तो बेहद रंगीन और चमकते हुए रंगों को खरीदने से बचें। ये मिलावटी होते हैं।
-सबसे पहले तो फूलों और जड़ी-बूटियों से बने नेचुरल रंगों का चुनाव करें।
-अगर अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के मरीज हैं तो नाम मात्र की होली खेलें या खेलते समय फिटिंग मास्क या स्कार्फ पहनें।
-रंग के कणों को नाक और मुंह से अंदर लेने से बचें।
-होली उत्सव के दौरान घर के अंदर पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करें ताकि वायुजनित प्रदूषकों और रंगों के नुकसान को कम से कम किया जा सके।
-होलिका दहन के दौरान घर के छोटे बच्चों और बड़ों को दूर रखें ताकि उन्हें एनर्जी न हो।
-शराब और भांग आदि के सेवन से बचें।

तो, होली के दौरान आपको इन तमाम बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप आप इन समस्याओं से बचें। साथ ही कोशिश करें कि बिलकुल नेचुरल रंगों का चुनाव करें और सांस से जुड़ी दिक्कतें हैं जैसे कि अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और साइनस आदि तो होली न खेलें या फिर बच के खेलें।

Latest Health News