A
Hindi News हेल्थ एक्सपर्ट से जानें ठंड में एक्सरसाइज छोड़ना, सेहत के लिए है कितना खतरनाक?

एक्सपर्ट से जानें ठंड में एक्सरसाइज छोड़ना, सेहत के लिए है कितना खतरनाक?

अगर सर्दियों के मौसम में आप भी एक्सरसाइज़ नहीं कर रहे हैं तो चलिए डॉक्टर से जानते हैं इससे आपकी सेहत पर कैसा असर होगा?

व्यायाम नहीं करने से क्या-क्या हानियां होती हैं- India TV Hindi Image Source : UNSPLASH व्यायाम नहीं करने से क्या हानियां होती हैं

सर्दियों का मौसम आते ही बहुत से लोग अपनी एक्सरसाइज रूटीन को या तो कम कर देते हैं या पूरी तरह छोड़ देते हैं। ठंड, सुस्ती और कम धूप की वजह से सुबह उठना मुश्किल लगता है, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि ठंड में एक्सरसाइज छोड़ना सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। एशियन हॉस्पिटल में चेयरमैन और इंटरनल, मेडिसिन, डॉ. प्रांजित भौमिक, बता रहे हैं कि ठंड में एक्सरसाइज छोड़ना, सेहत के लिए है कितना खतरनाक?

वजन बढ़ने और मेटाबॉलिज्म स्लो होने का खतरा

डॉक्टर के अनुसार, ठंड के मौसम में शरीर स्वाभाविक रूप से ज्यादा कैलोरी स्टोर करने की कोशिश करता है। ऐसे में अगर फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाए, तो वजन तेजी से बढ़ सकता है। सर्दियों में एक्सरसाइज न करने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे वजन बढ़ने, फैट जमा होने और इंसुलिन रेजिस्टेंस का खतरा बढ़ जाता है।

इम्यूनिटी पर पड़ता है सीधा असर

ठंड के मौसम में वायरल इंफेक्शन, सर्दी-खांसी और फ्लू के मामले बढ़ जाते हैं। एक्सरसाइज शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती है। डॉ. कहते हैं, “नियमित एक्सरसाइज शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करती है और इम्यून सेल्स को एक्टिव रखती है। जब लोग सर्दियों में एक्सरसाइज छोड़ देते हैं, तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ सकती है।

हार्ट हेल्थ के लिए भी खतरनाक

ठंड के मौसम में हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं पहले से ही बढ़ जाती हैं। ऐसे में फिजिकल इनएक्टिविटी जोखिम को और बढ़ा देती है। डॉक्टर कहते हैं, “एक्सरसाइज छोड़ने से कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है और ब्लड वेसल्स में कठोरता आ सकती है, जिससे हार्ट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है असर

सर्दियों में धूप कम मिलने की वजह से कई लोग लो मूड और डिप्रेशन जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। एक्सरसाइज एंडॉर्फिन हार्मोन रिलीज करती है, जो मूड को बेहतर बनाता है। डॉ. बताते हैं, “जो लोग सर्दियों में एक्टिव रहते हैं, उनमें डिप्रेशन और एंग्जायटी का खतरा कम देखा जाता है।

जोड़ों में जकड़न और दर्द बढ़ सकता है

ठंड में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है, जिससे जोड़ों में अकड़न और दर्द बढ़ सकता है, खासकर बुज़ुर्गों में। डॉ. के अनुसार, “हल्की-फुल्की एक्सरसाइज या स्ट्रेचिंग जोड़ों की फ्लेक्सिबिलिटी बनाए रखने में मदद करती है

सर्दियों में एक्सरसाइज कैसे करें?

डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि सर्दियों में भारी जिम वर्कआउट न सही, लेकिन पूरी तरह से निष्क्रिय रहना भी सही नहीं है। घर पर योग, स्ट्रेचिंग या बॉडीवेट एक्सरसाइज करें। वॉक या हल्की जॉगिंग को रूटीन में शामिल करें वार्म-अप और कूल-डाउन जरूर करें।

पर्याप्त पानी पिएं और संतुलित आहार लें

ठंड में एक्सरसाइज छोड़ना आरामदायक लग सकता है, लेकिन इसके लंबे समय तक गंभीर स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं। वजन बढ़ना, इम्युनिटी कमजोर होना, हार्ट रिस्क और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं ये सभी फिजिकल इनएक्टिविटी से जुड़ी हैं। डॉक्टर बताते हैं, “सर्दियों में भी नियमित, सुरक्षित और संतुलित एक्सरसाइज करना अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News