A
Hindi News हेल्थ Coronavirus Live:क्या कोरोना के उचित व्यवहार का पालन करना सुरक्षित रहने के लिए ज़रूरी है: स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus Live:क्या कोरोना के उचित व्यवहार का पालन करना सुरक्षित रहने के लिए ज़रूरी है: स्वास्थ्य विभाग

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड उचित व्यवहार का पालन करना, सुरक्षित रहने के लिए ज़रूरी है या नहीं ? इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी साझा की गई है।

coronavirus - India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM कोरोना वायरस

देशभर में कोरोना संक्रमण के दर में कमी दर्ज की गई है। लेकिन, सरकार की ओर से लेगों को लगातार वैक्सीन, कोविड नियम की पालना सहित कई जरूरी जानकारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड उचित व्यवहार का पालन करना, सुरक्षित रहने के लिए ज़रूरी है या नहीं ? इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी साझा की गई है।  

 

Latest Health News

Live updates : Coronavirus live updates

  • 6:55 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कोरोना वायरस मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। अगर आप इन्हें इससे बचाना चाहते हैं तो उनके साथ समय बिताइए और प्रोत्साहित करिए। 

  • 2:11 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय हमेशा कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें: स्वास्थ्य मंत्रालय

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कोविड नियमों को पालन करने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में मंत्रालय की ओर से ट्वीट के माध्यम से बताया गया है कि सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय हमेशा कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें। याद रखें, सफाई, दवाई, कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एक बार इस्तेमाल हो चुके गमछे या कपड़े को अच्छी तरह धो लें: ग्रामीण-विकास मंत्रालय

    ग्रामीण-विकास मंत्रालय के मुताबिक एक बार इस्तेमाल हो चुके गमछे या कपड़े के मास्क की बाहरी सतह पर कोरोना के विषाणु हो सकते हैं। इसलिए अगली बार इस्तेमाल करने से पहले उसे साबुन से अच्छी तरह धो लेना चाहिए। 

  • 1:06 PM (IST) Posted by Priya Singh

    व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए मास्क पहनना एक अच्छा विकल्प है: स्वास्थ्य मंत्रालय

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपील किया गया है कि व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए मास्क पहनना, एक अच्छा विकल्प है। इस जानकारी को साझा करें और अपनी सुरक्षा के लिए हमारी मदद करें।

  • 10:43 AM (IST) Posted by Priya Singh

    कोरोना नियमों का पालन करने का प्रण लें और सुरक्षित रहें: डॉ. हर्षवर्धन

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि कोरोना के नियमों को पालन करने के प्रण लेकर हम अपने आप को संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं। साथ ही जल्द से जल्द कोरोना का टीक लगावकर देश को कोरोना मुक्त कराने में अपना योगदान दे सकते हैं।

     
  • 7:30 AM (IST) Posted by Priya Singh

    इन 5 नियमों का पालन करके खुद को संक्रमित होने से बचाएं: विश्व स्वास्थ्य संगठन

    इन 5 नियमों का पालन करके खुद को संक्रमित होने से बचाएं

    मास्क पहनें
    समय-समय पर हाथों को धोएं
    दूसरों से उचित दूरी बनाएं रखें
    घर में वेंटिलेशन रखें

  • 7:21 AM (IST) Posted by Priya Singh

    टीका लगवाने में है आपकी भलाई, इससे जीतेंगे हम कोरोना की लड़ाई: स्वास्थ्य मंत्रालय

    देशभर में वैक्सीनेश की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही जिससे कोरोना संक्रमण को हराया जा सके। सरकार लगातार अपील किया जा रहा है कि कोरोना का टीका लगवाना सुरक्षित है और अपनी बारी आने पर इसे जरूर लगवाना चाहिए।