A
Hindi News हेल्थ करिश्मा कपूर 46 साल की उम्र में भी हैं बेहद फिट, लेटेस्ट फोटो में फ्लॉंट किए एब्स

करिश्मा कपूर 46 साल की उम्र में भी हैं बेहद फिट, लेटेस्ट फोटो में फ्लॉंट किए एब्स

46 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस से खुद को काफी फिट कर रखा हैं। एक्ट्रेस ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं।

करिश्मा कपूर 46 साल की उम्र में भी हैं बेहद फिट, लेटेस्ट फोटो में फ्लॉंट किए एब्स- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/THEREALKARISMAKAPOOR करिश्मा कपूर 46 साल की उम्र में भी हैं बेहद फिट, लेटेस्ट फोटो में फ्लॉंट किए एब्स

90 दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने फैशन सेंस और फिटनेस के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। 46 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस से खुद को काफी फिट कर रखा हैं। जिसका सबूत हाल में ही शेयर की गई तस्वीर है। जिसमें करिश्मा के एब्स साफ नजर आ रहे हैं। 

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह जिम लुक में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस की फिटनेस साफ नजर आ रही हैं। 

करिश्मा कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'बर्न'

Flax Seeds for Weight Loss: ऐसे करें अलसी का सेवन, पेट-कमर की चर्बी गायब होने के साथ घटेगा शरीर पर जमा फैट

करिश्मा कपूर की फिटनेस देख फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फैंस क्यूट, नाइस, खूबसूरत जैसे कमेंट कर रहे हैं। 

करिश्मा कपूर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं वह अधिकतर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

क्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो 90 के दशक में सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी जैसी ढेर सारी फिल्में की हैं। इसके अलावा उनकी बेहतरीन फिल्मों में राजा हिन्दुस्तानी, दिल तो पागल है, फिज़ा, जुबैदा जैसी कई शानदार फिल्मों से हर किसी का दिल जीता। 

करिश्मा साल 2020 में ओटीटी फ्लेटफॉर्म में नजर आईं थी। वह वेब सीरिज 'मैंटलहुड' में दिखीं।  

Latest Health News