UK में अमेज़न के वेयरहाउस में फैली विक्टोरियन बीमारी, 10 लोगों का टेस्ट आया पॉज़िटिव, जानें कितना खतरनाक है यह और क्या हैं लक्षण
ब्रिटेन में 'विक्टोरियन बीमारी' के फैलने की खबर सामने आई है। चलिए जानते हैं यह बीमारी कितनी खतरनाक है और इसके लक्षण क्या है?

ब्रिटेन में 'विक्टोरियन बीमारी' के फैलने की खबर सामने आई है। इस बीमारी को 'ट्यूबरकुलोसिस (TB) भी कहा जाता है। दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने अपने कोवेंट्री स्थित फुलफिलमेंट सेंटर में ट्यूबरकुलोसिस (TB) के मामलों की पुष्टि की है। यहां तकरीबन, 3,000 कर्मचारी काम करते हैं। एक बयान में अमेज़न ने कहा है कि सितंबर में इस सेंटर के 10 लोगों का नॉन-कंटेजियस TB टेस्ट पॉजिटिव आया था। नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के स्टाफ ने भी इस हफ़्ते स्क्रीनिंग करने के लिए साइट का दौरा किया। चलिए जानते हैं यह बीमारी कितनी खतरनाक है, कैसे फैलती है और इसके लक्षण क्या हैं?
क्या है लेटेंट ट्यूबरकुलोसिस TB?
लेटेंट ट्यूबरकुलोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें टीबी के जीवाणु शरीर में मौजूद होते हैं, लेकिन वे एक्टिव नहीं होते हैं। इस कंडीशन में व्यक्ति बीमार महसूस नहीं करता और दूसरों में इन्फेक्शन भी नहीं फैला सकता। लेकिन, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली होने पर यह बैक्टीरिया कभी भी एक्टिव टीबी में बदल सकता है और बीमारी फैला सकता है।
किन वजहों से होता हैं लेटेंट ट्यूबरकुलोसिस TB?
लेटेंट ट्यूबरकुलोसिस तब होता है जब कोई व्यक्ति हवा में मौजूद TB बैक्टीरिया वाली बूंदों को सांस के ज़रिए अंदर ले लेता है। एक्टिव TB वाले किसी व्यक्ति के साथ नज़दीकी संपर्क होने पर लेटेंट ट्यूबरकुलोसि ज़्यादातर होता है। कमज़ोर इम्यून सिस्टम की वजह से भी होता है।
क्या हैं लेटेंट ट्यूबरकुलोसिस के लक्षण?
लेटेंट ट्यूबरकुलोसिस में लक्षण नहीं होते, इसलिए लोगों को आमतौर पर तब तक पता नहीं चलता कि वे इन्फेक्टेड हैं जब तक उनका टेस्ट नहीं हो जाता। लेकिन, अगर लेटेंट TB एक्टिव TB में बदल जाए, तो इसके लक्षण ये हो सकते हैं
-
लगातार खांसी (तीन हफ़्ते से ज़्यादा)
-
सीने में दर्द
-
खून या थूक वाली खांसी
-
बहुत जल्दी थकान होना
-
वज़न कम होना
-
बार बार बुखार आना
-
रात में पसीना आना
यह कैसे फैलता है?
लेटेंट TB इन्फेक्शन वाले लोग दूसरों में TB बैक्टीरिया नहीं फैला सकते। लेकिन, अगर ये बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं और बढ़ते हैं, तो लेटेंट TB इन्फेक्शन TB बीमारी बन सकता है। एक बार एक्टिव होने पर, TB हवा के ज़रिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।
क्या है बचाव के उपाय?
लेटेंट TB छूत की बीमारी नहीं है, लेकिन इसे एक्टिव TB में बदलने से रोकने के लिए इलाज ज़रूरी है। इलाज के ऑप्शन में दवा का कोर्स शामिल होता है। इलाज से लोग ठीक हो जाते हैं, हालांकि कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं। इलाज करवा रहे लोगों के लिए यह ज़रूरी है कि वे बताए गए तरीके का पालन करें ताकि बैक्टीरिया निष्क्रिय रहें और एक्टिव न हों।
Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)