A
Hindi News हेल्थ Pollution Ka Solution: दिल्ली की प्रदूषित हवा में कौन सा मास्क पहनना चाहिए, एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिए फेफड़ों को हेल्दी बनाने के टिप्स

Pollution Ka Solution: दिल्ली की प्रदूषित हवा में कौन सा मास्क पहनना चाहिए, एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिए फेफड़ों को हेल्दी बनाने के टिप्स

Pollution Ka Solution: वायु प्रदूषण से फेफड़ों खराब होने लगे हैं। ऐसे में एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से जानते हैं इस स्थिति में बाहर निकलते हैं तो आपको कौन सा मास्क पहनना चाहिए और वायु प्रदूषण से अपना बचाव कैसे करें

पॉल्यूशन का सॉल्यूशन- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पॉल्यूशन का सॉल्यूशन

Pollution Ka Solution: दिल्ली-नोएडा में इस समय बढ़ता वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनकर समाने आया है। वायु प्रदूषण लोगों के फेफड़ों को तेजी से खराब कर रहा है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से साँस लेने में दिक्कत होती है, खांसी के साथ अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और फेफड़ों के कैंसर का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बचाव के लिए लोग अक्सर बाहर जाते समय मास्क पहनकर निकलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए कौन सा मास्क पहनना चाहिए? इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव #pollutionkasolution में देश के जाने माने डॉक्टर और एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि वायु प्रदूषण होने पर कौन सा मास्क पहनकर बाहर निकलना चाहिए और प्रदूषित हवाओं से अपने फेफड़ों को कैसे बचाएं? 

Image Source : INDIA TVपॉल्यूशन का सॉल्यूशन

वायु प्रदूषण होने पर बाहर निकलते समय कौन सा मास्क पहनें?

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर मुमकिन हो तो वायु प्रदूषण में कम से कम घर से बाहर निकलें। लेकिन अगर आपको फिर भी बाहर निकलना पड़ रहा है तो N95 मास्क पहनें। ये मास्क PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों को फ़िल्टर करने में बेहद प्रभावी होते हैं। ये मास्क हवा में मौजूद हानिकारक प्रदूषकों से फेफड़ों की रक्षा करते हैं। अगर आपके पास यह मास्क नहीं है तो आप थ्री लेयर सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन इसको पहनने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि मास्क सही ढंग से नाक और मुँह को ढके और एडजस्टेबल स्ट्रैप हों।

वायु प्रदूषण होने पर क्या बाहर वॉक करना चाहिए?

वायु प्रदूषण ज़्यादा होने पर बाहर जाकर एक्सरसाइज़, योगा या वॉक करने से बचना चाहिए। अगर बाहर की हवा प्रदूषित है तो साँस लेने से हानिकारक कण फेफड़ों में जाते हैं। इस वजह से साँस फूलने लगती है, खांसी की समस्याएं बढ़ने लगती हैं। इसलिए, वायु प्रदूषण होने पर बाहर जाकर वॉक या योग करने की बजाय घर में ही स्ट्रेचिंग करें। अगर आप बाहर जाकर एक्सरसाइज़ करना चाहते हैं तो तब निकलें जब बाहर धूप निकली हो। इस समय हवा की गुणवत्ता बेहतर होती है।

प्रदूषण से खुद को कैसे बचाएं? 

धूम्रपान करें बंद:

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि अगर आपकी कोई ऐसी हेबिट है जो आपके लंग्स को नुकसान पहुंचा रही है तो उसे तुरंत बंद करें। जैसे- अगर आप स्मोकिंग करते हैं और दिल्ली या नोएडा जैसे शहर में रहते हैं तो स्मोकिंग करना आपकी हेल्थ पर बहुत भारी पड़ सकता है। यहां का खराब वायु प्रदूषण रोज़ाना कई सिगरेट पीने के बराबर हो सकता है।

अच्छी डाइट करें फॉलो:

अगर आप इस दिल्ली नोएडा की जहरीली हवाओं में अपने फेफड़े को हेल्दी रखना चाहते हैं तो अच्छी डाइट करें फॉलो। अपनी डाइट में  विटामिन-सी, ओमेगा-3, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाले फूड्स शामिल करें। जैसे- हल्दी, अदरक, खट्टे फल, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से लड़ने में मदद करते हैं।

मास्क पहनकर निकलें:

अगर आप वायु प्रदूषण में कहीं बाहर निकल रहे हैं तो N95 मास्क को पहनकर ही निकलें। N95 मास्क पहनने से आप PM2.5 जैसे हानिकारक सूक्ष्म कणों, धूल और संक्रमणों से काफी हद तक बच सकते हैं।

ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ करें:

दिल्ली के वायु प्रदूषण से अपना बचाव करने के लिए ज़रूरी है अपने फेफड़ों को मजबूत बनाएं। इसलिए रोजाना योग और प्राणयाम करें। योगा में ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ ज़रूर शामिल करें। 

 

 

Latest Health News