A
Hindi News हेल्थ कोरोना की दूसरी लहर से महिलाएं हो रहीं अधिक शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए लॉन्ग कोविड का सटिक इलाज

कोरोना की दूसरी लहर से महिलाएं हो रहीं अधिक शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए लॉन्ग कोविड का सटिक इलाज

कोरोना से रिकवरी होने के बाद महिलाओं को लंबे वक्त तक बदन में दर्द, कमर दर्द का सामना कर रही हैं। जानिए इसके लिए यौगिक उपाय।

<p>कोरोना की दूसरी लहर...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कोरोना की दूसरी लहर से महिलाएं हो रहीं अधिक शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए लॉन्ग कोविड का सटिक इलाज

कोरोना महामारी आने के कारण हर किसी के लिए सेहत का ख्याल रखना जिंदगी का सबसे बड़ा काम हो गया है। कोरोना काल में महिलाओं का काम कई गुना बढ़ गया है।  जिसके कारण वह खुद की परवाह नहीं करती हैं। जिससे महिलाएं कई बीमारियों के शिकार हो रही हैं। 

एक स्टडी  के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर से पुरुषों के तुलना में महिलाएं ज्यादा शिकार हो रही हैं। इसके साथ ही लॉन्ग कोविड की शिकार हो रही हैं।  कोरोना से रिकवरी होने के बाद महिलाओं को लंबे वक्त तक बदन में दर्द, कमर दर्द के साथ-साथ दिल पर बुरा असर पड़ रहा है जोकि  हार्ट अटैक का कारण बन रहा है। 

चेहरे, फेफड़े के बाद पेट पर ब्लैक फंगस का हमला, स्वामी रामदेव से जानें पाचन को फिट रखने का इलाज

आपको यह बातकर जानकर हैरानी होगी कि कोरोना से हार्ट अटैक का खतरा पुरुषों की तुलना में महिलाओं को 9 गुना ज्यादा है। इसके साथ ही  हर महिला को यह समझाना बहुत ही जरूरी है कि कोरोना के साथ-साथ कई ऐसी बीमारियां है जिनसे बचना जरूरी है। ऐसे में आपकी मदद योग  और प्राणायाम कर सकते हैं। स्वामी रामदेव के अनुसार महिलाओं का दुश्मन केवल कोरोना ही नहीं बल्कि ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, मोटापा, थायराइड, पीसीओडी जैसी कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। 

महिलाएं खुद को फिट रखने के लिए करें ये योगासन

ताड़ासन

  • गठिया के लिए फायदेमंद
  • दिल की बीमारी में कारगर  
  • शरीर को लचीला बनाए
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाए

तिर्यक ताड़ासन

  • शरीर का मोटापा करे कम
  • शरीर को ऊर्जावान बनाए
  • हाई बीपी को करे कंट्रोल
  • मन को शांत रखने में करे मदद
  • भूलने की बीमारी मदद करे
  • कद बढ़ाने में मददगार
  • दिमागी थकान को दूर भगाए

सूक्ष्म व्यायाम

  • डायबिटीज दूर करने में कारगर है
  • शरीर से फैट कम करके लचीला बनाता है
  • सीने और हाथ की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
  • जांघ की मांसपेशियों को फायदा पहुंचाता है 

फेफड़ों को मजबूत करने के लिए करें इन चीजों का सेवन, लंग्स संबंधी बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर

मकरासन

  • हाइट बढ़ाने में करे मदद
  • वजन कम करने में मददगार
  • कमर दर्द से दिलाए राहत
  • जोड़ों के दर्द में लाभकारी
  • एसिडिटी से दिलाए राहत

सूर्य नमस्कार

  • डिप्रेशन दूर करता है
  • एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  • वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
  • शरीर को डिटॉक्स करता है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • पाचन तंत्र बेहतर होता है
  • शरीर को ऊर्जा मिलती है
  • मोटापा कम करने में कारगर
  • हाइट बढ़ाने में मददगार
  • फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन..

सेतुबंधासन

  • फेफड़ों को उत्तेजित करता है
  • साइनस, अस्थमा के मरीजों को लाभ
  • तनाव और डिप्रेशन कम करता है
  • पीठ और सिर दर्द को दूर करता है
  • नींद ना आने की बीमारी दूर करता है
  • रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है
  • हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे
  • थायराइड में लाभकारी

वक्रासन

  • रक्त पहुंचता है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
  • आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा
  • थायराइड  ग्लैंड एक्टिव होता है
  • हाथ-कंधे मजबूत बनते हैं
  • ब्रेन को पर्याप्त ब्लड मिलता है
  • हार्ट मसल्स एक्टिव होता है

चक्रासन

  • ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  • मोटापा कम करने में कारगर
  • थायराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर

पवनमुक्तासन

  • फेफड़े स्वस्थ और मजबूत रहते हैं
  • अस्थमा, साइनस में लाभकारी
  • किडनी को स्वस्थ रखता है
  • ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
  • पेट की चर्बी को दूर करता है
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • हृदय को सेहतमंद रखता है
  • रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत

उष्ट्रासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है
  • कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  • पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  • फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

उत्तानपादासन

  • डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • कब्ज की समस्या से दिलाए लाभ
  • एसिडिटी में फायदेमंद

नौकासन

  • शरीर की ऑक्सीजन बढ़ाए
  • डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • टीबी, निमोनिया को करे ठीक
  • शरीर में ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है
  • नियमित अभ्यास से मोटापे में कमी
  • पाचन शक्ति अच्छी रहती हैं

चक्की आसन

  • लंबाई बढ़ाने में करे मदद
  • वजन घटाए
  • शरीर लचीला  बनाएं
  • मन को करे शांत

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए फायदेमंद 
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • एकाग्रता बढ़ती है 
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  • इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मोटापा कम करने में सहायक
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

महिलाएं इन प्राणायाम से रखें खुद को फिट

  • अनुलोम विलोम
  • कपालभाति
  • शीतली 
  • शीतकारी
  • भस्त्रिका

Latest Health News