A
Hindi News हेल्थ क्या होता है लंग कैंसर? किस वजह से लोग हो रहे इसका शिकार, जानें इसके लक्षण, इलाज और बचाव के बारे में

क्या होता है लंग कैंसर? किस वजह से लोग हो रहे इसका शिकार, जानें इसके लक्षण, इलाज और बचाव के बारे में

संजय दत्त के लंग कैंसर डिटेक्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं वहीं गूगल पर लोग लंग कैंसर क्या है, इसके लक्षण क्या है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है ये सर्च कर रहे हैं। जानिए लंग कैंसर क्या है, इसके लक्षण, ट्रीटमेंट और इससे कैसे बचा जा सकता है।

Lung cancer- India TV Hindi Image Source : INSTGRAM/TORTEXPERTS Lung cancer

अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर होने की जानकारी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर को फेफड़ों का कैंसर थर्ड स्टेज में है। जिसके इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना होंगे। संजय दत्त के लंग कैंसर डिटेक्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं वहीं गूगल पर लोग लंग कैंसर क्या है, इसके लक्षण क्या है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है ये सर्च कर रहे हैं। जानिए लंग कैंसर क्या है, इसके लक्षण, ट्रीटमेंट और इससे कैसे बचा जा सकता है इससे जुड़ी हर जानकारी के बारे में। 

क्या होता है लंग कैंसर
फेफड़ों की कोशिकाओं का अनियंत्रित प्रकार से बढ़ना ही फेफड़ों के कैंसर का कारण बनता है। फेफड़े शरीर में दो स्पंजी अंग होते हैं। जो व्यक्ति के सांस लेने पर ऑक्सीजन को शरीर में पहुंचाते हैं और वही उसकी सांस छोड़ने पर कॉर्बन डाइऑक्साइड को बाहर छोड़ते हैं। 

आमतौर पर लंग कैंसर का खतरा उन लोगों को होता है जो स्मोकिंग करते हैं। इसके अलावा गुटखा, तंबाकू के अलावा अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से भी फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है। 

लंग कैंसर के लक्षण
हर बीमारी का कोई न कोई लक्षण जरूर होता है। अगर शुरुआत में इस पर ध्यान दे दिया तो ये खतरनाक रूप नहीं ले पाता। जानें फेफेड़ों के कैंसर के लक्षण क्या हैं...

  • लंबे समय तक खांसी रहना
  • खांसी में खून आना
  • सीने में दर्द होना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • गले का बैठना यानी कि आवाज का बदलना
  • वजन तेजी से कम होना
  • थकावट महसूस होना

फेफड़ों के कैंसर के प्रकार
फेफड़ों का कैंसर दो प्रकार का होता है। स्मॉल सेल लंग कैंसर और नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर। जानिए इनके बारे में...

स्मॉल सेल लंग कैंसर
स्मॉल सेल लंग कैंसर सबसे ज्यादा स्मोकिंग करने वाले में पाया जाता है। ये शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है।

नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर
नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर, कैंसर का सामान्य रूप होता है। ये कैंसर करीब 85 फीसदी लोगों में ज्यादा पाया जाता है। 

लंग कैंसर का इलाज
लंग कैंसर का इलाज कई तरह से किया जाता है। जानें इसके ट्रीटमेंट की कौन-कौन सी थेरेपी होती हैं...

रेडियोथेरेपी
लंग कैंसर में कुछ लोग डॉक्टर के परामर्श पर रेडियो थेरेपी करवाते हैं। इसे रेडियोऐशन भी कहा जाता है। इसमें उच्च स्तरीय रेडिएशन का इस्तेमाल कैंसर के टिशू को खत्म करने के लिए किया जाता है।

कीमोथेरेपी
कई डॉक्टर्स लंग कैंसर से पीड़ित मरीज की कीमोथेरेपी करते हैं। सर्जरी से बचने के लिए इस थेरेपी का इस्तेमाल डॉक्टर्स करते हैं। इससे इस बात का पता लगाया जाता है कि शरीर में कैंसर किस हद तक फैल गया है। 

टार्गेड थेरेपी
इसमें दवाइयों का इस्तेमाल करके इस कैंसर को ठीक किया जाता है।

सर्जरी 
लंग कैंसर में कुछ डॉक्टर्स सर्जरी भी करते हैं। इसे तभी किया जाता है जब इस कैंसर के इलाज में सभी तरीके कारगर साबित नहीं होते हैं। सर्जरी में कैंसर के टिशू को निकाल दिया जाता है ताकि वह शरीर के अन्य अंगों में न फैले।

लंग कैंसर से बचने के उपाय

  • स्मोकिंग न करना
  • स्मोकिंग करने वाले लोगों से दूर रहना
  • हेल्दी डाइट लेना
  • रोजाना व्यायाम करें
  • हल्का सा भी कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

Latest Health News