A
Hindi News हेल्थ मॉनसून में बढ़ जाता है आंखों में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क, बाबा रामदेव से जानें कैसे करें इस मौसम में आंखों की देखभाल

मॉनसून में बढ़ जाता है आंखों में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क, बाबा रामदेव से जानें कैसे करें इस मौसम में आंखों की देखभाल

बारिश में आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इन दिनों वायरल, फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क बहुत बढ़ जाता है। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंजंक्टिवाइटिस के मामले बारिश में अब तक तीन गुना बढ़े हैं. आंखों में रेडनेस, स्वेलिंग, ईचिंग कॉमन प्रॉब्लम बन गई हैं।

बारिश में आंखों का ख्याल- India TV Hindi Image Source : AI बारिश में आंखों का ख्याल

हल्की-हल्की बारिश, धुली-धुली सी पूरी कायनात आंखों को बहुत सुकून देती है। जहां हरियाली आंखों को सुकून देती है तो वहीं भ्रामरी और योग से माइंड & बॉडी का कॉर्डिनेशन बेहतर होता है। मॉनसून में, उमस-नमी और गंदगी आंखों के लिए तमाम परेशानियां लेकर आती हैं। बारिश में आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इन दिनों वायरल, फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क बहुत बढ़ जाता है। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंजंक्टिवाइटिस के मामले बारिश में अब तक तीन गुना बढ़े हैं. आंखों में रेडनेस, स्वेलिंग, ईचिंग कॉमन प्रॉब्लम बन गई हैं। 

वैसे तो आंखों का ख्याल हर मौसम में ही रखना चाहिए लेकिन बरसात में कॉन्टैक्ट लेंस लगाने वालों को तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि गीले और गंदे हाथों से आंखों को छूना उनके लिए भारी पड़ सकता है। रैनी सीजन में eye bags पर Pimple आ जाते हैं। पलकों की जड़ों में सूजन, लाल सी गांठ बन जाती है और 'ड्राई आई सिंड्रोम', ये बीमारी भी कम परेशान नहीं करती। भले हवा में नमी हो, लेकिन AC में लंबे वक्त तक बैठने, स्क्रीन टाइम बढ़ने से पलकें झपकने लगती हैं। ये तो आंखों की सीजनल प्रॉब्लम हैं। साथ में लाइफ स्टाइल की बीमारी, अब जैसे डायबिटीज, हाइपर, लिपिडिमिया, हाइपरटेंशन AUR थायराइड का असर भी तो आंखों पर पड़ता है। तो चलिए सावन के महीने में डॉक्टर्स के पास जाने की नौबत ना आए इसके लिए योगगुरु स्वामी रामदेव से योगाभ्यास के साथ रामबाण उपाय जानते हैं।।।

आंखों की रोशनी बढ़ाएं
  • सुबह-शाम 30 मिनट प्राणायाम करें

  • अनुलोम-विलोम करें

  • 7 बार भ्रामरी करें

आंखों की रोशनी बढ़ाएं 
  • 'महात्रिफला घृत' पीएं

  • 1 चम्मच दूध के साथ लें

  • दिन में दो बार खाने के बाद लें

आंखों की रोशनी बढ़ाएं 
  • एलोवेरा-आंवला का जूस पीएं

  • आंवला से आंखें तेज़ होती हैं

नजर होगी शार्प 
  • गुलाब जल में त्रिफला का पानी मिलाएं

  • मुंह में नॉर्मल पानी भरें

  • त्रिफला गुलाब जल से आंखें धोएं

नजर होगी शार्प - क्या खाएं? 
  • किशमिश और अंजीर खाएं

  • 7-8 बादाम पानी में भिगोकर खाएं

चश्मा उतरेगा - क्या खाएं?
  • बादाम, सौंफ और मिश्री लें

  • पीसकर पाउडर बना लें

  • रात को गर्म दूध के साथ लें

आंखें देंगी साथ - घरेलू इलाज
  • 1 चम्मच सफेद प्याज़ का रस

  • 1 चम्मच अदरक नींबू का रस

  • 3 चम्मच शहद

  • 3 चम्मच गुलाब जल

  • सभी को आंवले के रस में मिलाएं

  • दो-दो बूंद सुबह शाम आंखों में डालें

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News