A
Hindi News हेल्थ लिवर खराब होने से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये कुछ गंभीर लक्षण, नज़रअंदाज़ करना पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी

लिवर खराब होने से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये कुछ गंभीर लक्षण, नज़रअंदाज़ करना पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी

इन दिनों लिवर से जुडी समस्या ज़्यादातर लोगों में देखी जा रही है। अगर आपके शरीर में भी ये कुछ लक्षण दिख रहे हैं तो आप तुरंत अलर्ट हो जाएं।

लिवर डैमेज के शुरुआती लक्षण- India TV Hindi Image Source : UNSPLASH लिवर डैमेज के शुरुआती लक्षण

लिवर खराब होने से पहले शरीर कई गंभीर संकेत देने लगता है। अगर इन शुरुआती लक्षणों को समय पर पहचान लिया जाए, तो बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है, लेकिन इन्हें नज़रअंदाज़ करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। चलिए जानते हैं वे लक्षण कौन से हैं?

लिवर खराब होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

  • शरीर में खुजली होना: अगर आपको बहुत ज़्यादा खुजली हो रही है। खासकर रात के समय आपके हाथ और पैर में लगातार खुजली हो रही है तो आप तुरंत सावधान होइ जाएं। दरअसल रात के समय खुजली का ज़्यादा होना लिवर की समस्या का एक बहुत बड़ा संकेत है। इसलिए इसे परेशानी को भूलकर भी नज़रअंदाज़ न करें।

  • लगातार थकान और उल्टी आना: लगातार थकान और उल्टी आना, लिवर खराब होने के महत्वपूर्ण चेतावनी संकेत हैं। यह लक्षण बताता है कि लिवर टॉक्सिन्स को फिल्टर करने में संघर्ष कर रहा है। तो जिन लोगों को लगातार थकान, जी मिचलाने और उल्टी जैसे लक्षण लगातार महसूस होते हैं। उन्हें भी देरी न करते हुए लिवर का टेस्ट करा लेना चाहिए। 

  • पैरों में सूजन आना: सूजे हुए पैर लिवर की गंभीर बीमारी, एक आम लक्षण है। लिवर के ठीक से काम न करने पर एल्ब्यूमिन (प्रोटीन) कम बनता है और अतिरिक्त तरल पदार्थ पैरों में जमा होने लगता है। यह सूजन, अक्सर टखनों और पैरों में नरम और गड्ढे वाली होती है, लिवर को गंभीर नुकसान का संकेत देती है। 

  • नींद की कमी: अगर रात के समय नींद नहीं आ रही है तो एक बार डॉक्टर से ज़रूर कंसल्ट कर लें। दरअसल, लिवर शरीर के विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालता है, लेकिन जब ये खराब हो जाए, तो ये विषाक्त पदार्थ खून में जमा होने लगते हैं। जिस वजह से आपकी स्लीपिंग पैटर्न पर असर पड़ता है।

  • यूरिन के रंग में बदलाव: यूरिन या मल के रंग में परिवर्तन लिवर की समस्या का प्रारंभिक संकेत है। गहरे रंग का मूत्र बिलीरुबिन की अधिकता का संकेत देता है, जबकि पीला मल पित्त प्रोडक्शन में कमी का संकेत दे सकता है, ये दोनों खराब लिवर के लक्षण हैं।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News