A
Hindi News हेल्थ क्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

क्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर 10वां इंसान थायराइड की बीमारी से जूझ रहा है। जानिए स्वामी रामदेव से कारगर इलाज।

क्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इला- India TV Hindi क्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

अगर कम उम्र में ही हमेशा थकान रहे, कम खाने के बाद भी वजन तेजी से बढ़ने लगे। जरा सा चलने पर ही दिल की धड़कन तेज हो जाए और 30 की उम्र में ही बुढ़ापे के निशान दिखने लगे तो समझ लीजिए कुछ ठीक नहीं है। बाल गिरने लगना, स्किन ड्राई, हमेशा चिड़चिड़े रहना जैसे संकेत दिख रहें तो समझ लें कि आप साइलेंट किलर थायराइड के शिकार हो गए हैं।  पुरुषों के मुकाबले महिलाएं इस समस्या का सामना ज्यादा करती हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर 10वां इंसान थायराइड की बीमारी से जूझ रहा है।

बिना ऑपरेशन के हर्निया का 100 फीसदी इलाज, योग से दूर होंगे इस बीमारी के साइड इफेक्ट्स

क्या है थायराइड? 

थायराइड तितली के आकार का एक ग्लैंड होता है।  ये सांस की नली के ऊपर होता है। थायराइड ग्लैंड थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन बनाती है ये हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाता है और बॉडी में सेल्स को कंट्रोल करता है। थायराइड 2 तरह का होता है। पहला Hyperthyroid जिसमें T3 और T4 तेजी से बढ़ने लगता है और दूसरा Hypothyroid जिसमें T3 और T4 तेजी से घटने लगता है। 

थायराइड एक ऐसी बीमारी है जिसका एलोपेथी से ट्रीटमेंट हो तो पूरी उम्र गोली खानी पड़ती है लेकिन योग और आर्युर्वेद में इसे पूरी तरह से क्योर किया जा सकता है। जानिए स्वामी रामदेव से किन योगासनों की मदद से इस समस्या को खत्म कर सकते हैं। 

एक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

थायराइड के लिए योगासन

शीर्षासन

  • रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • कार्यक्षमता को बढ़ाकर एनेर्जेटिक बनाता है
  • दिमाग में ब्लड सर्कुलेट करता है
  • पिट्यूटरी और पीनियल ग्रंथियों का स्राव नियमित करता है
  •  स्मरण शक्ति, एकाग्रता, उत्साह, स्फूर्ति, निडरता, आत्मविश्वास और धैर्य बढ़ाता है

सर्वांगसन

  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बढ़ाता है
  • एजिंग को रोकने में सहायक
  • शारीरिक संतुलन ठीक रहता है
  • तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती
  • एकग्रता बढ़ान में मदद करता है

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

हलासन

  • पाचन सुधारने में मदद करता है
  • मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है
  • वजन घटाने में मदद करता है
  • शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
  • रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ाता और कमर दर्द में आराम मिलता है
  • स्ट्रेस और थकान से दूर करता है
  • दिमाग को शांति मिलती है

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करेगी लौकी, बस ऐसे करें सेवन

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

मत्स्यासन

  • झुके हुए कंधे नॉर्मल हो जाते हैं
  • छाती व फेफड़ों का विकास होता है
  • स्त्रियों के गर्भाशय और मासिक धर्म संबंधी रोग दूर होते हैं
  • पेट की चर्बी घटती है
  • खांसी दूर होती है

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

उष्ट्रासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है
  • कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  • पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  • फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

चक्रासन

  • हाई बीपी को करे कंट्रोल
  • ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  • मोटापा कम करने में कारगर
  • थायराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर

हाई बीपी के कारण हो सकता है हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज, स्वामी रामदेव से जानिए हाइपरटेंशन का इलाज

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

मकरासन

  • हाई बीपी को करे कम
  • वजन कम करने में करे मदद
  • कमर दर्द में लाभकारी
  • रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत
  • बाजुओं को बनाए मजबूत
  • लिवर को रखे हेल्दी

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

भुजंगासन

  • मोटापा को कम करने में मददगार
  • पाचन शक्ति को रखें ठीक
  • डबल चिन से दिलाए छुटकारा
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी
  • रीढ़ की हड्डी को करें मजबूत
  • ब्रेन से जुड़ी समस्याओं से दिलाए छुटकारा
  • हाइपरटेंशन से दिलाए छुटकारा

धनुरासन

  • पाचन की परेशानी दूर होती है
  • बवासीर में भी लाभ होता है
  • छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं
  • पेट की चर्बी कम होता है
  • मोटापे से छुटकारा मिलता है
  • बीपी को करे कंट्रोल
  • ब्लड शुगर को करे कंट्रोल

उत्तानपादासन

  • रीढ़ की हड्डी को दें ताकत
  • भोजन पचाने में कारगर
  • लिवर और किडनी को रखें हेल्दी
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  • तनाव और डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  • बीपी को करें कंट्रोल

नौकासन

  • शरीर की ऑक्सीजन बढ़ाए
  • डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • टीबी, निमोनिया को करे ठीक
  • शरीर में ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है
  • नियमित अभ्यास से मोटापे में कमी
  • पाचन शक्ति अच्छी रहती हैं
  • पेट, कमर, पीठ मजबूत बनती है

स्थित कोणासन
स्वामी रामदेव के अनुसार इस आसन को करने से  आपकी पेट और कमर की चर्बी खत्म हो जाएगी। इसे सुबह और  शाम रोजाना 1 से 5 मिनट करें। 

चक्की आसन
 इस आसन को भी लंबी-लंबी सांसों के साथ करें। इस आसन को 1 सेट 10 से करते-करते कम से कम 20-25 बार करें। इसे करने से कमर और छाती को मिलेगा फायदा, साइटिका की बीमारी करें दूर, पेट की चर्बी कम करें। 

पादवृत्तासन

  • वजन घटाने में कारगर
  • पेट की चर्बी करे कम
  • बॉडी को बैलेंस करे
  • थायराइड को कंट्रोल करने में कारगर

उज्जायी
इस आसन में गले से सांस अंदर भरकर ऊं का उच्चारण किया जाता है। इससे थायराइड को काफी लाभ मिलता है। इस आसन को नियमित रूप से  7 से 11 बार करें।

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

थायराइड के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

  • हाथ के अंगूठे के नीचे हथेली  के ऊपर की जगह को दबाएं। पूरे शरीर में ऊर्जा बढ़ेगी 
  • Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज
  • पैरों के अंगूठे के नीचे ऊंचे उठे हुए। हिस्से को दबाएं

Image Source : india tvक्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

थायराइड के लिए रामबाण औषधि 

  • कांचनार गुग्गुल, वृद्धिवाधिका वटी की 2 गोली, पुनर्नवादि मंडूर की 2-2 गोली सुबह शाम लें।
  • 50 ग्राम त्रिकटु चूर्ण , 10 ग्राम गोदंती भस्म  आधा आधा ग्राम शहद के साथ खाएं।
  • सुबह खाली पेट गोमूत्र का अर्क पीएं
  • बहेड़ा से सूजन, दर्द में आराम मिलता है। बालों के लिए बेहतर है बहेड़ा
  • त्रिकटु चूर्ण का सेवन करना लाभकारी।

Latest Health News