A
Hindi News हेल्थ नशे की लत से छुटकारा दिलाने में कारगर है ये योगासन, स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज

नशे की लत से छुटकारा दिलाने में कारगर है ये योगासन, स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज

स्वामी रामदेव के अनुसार आज की युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आती जा रही हैं। अगर आप भी नशे से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इन योगासनों और आयुर्वेद की मदद ले सकते हैं।

ड्रग्स को लेकर इस समय पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। बॉलीवुड सितारे जिन्हें लोग प्रेरित होकर उन्हें फॉलो करते हैं। वह सितारे ड्रग्स की चपेट में आ गए है। इतना ही नही् दुनियाभर के युवा अधिक मात्रा में नशे की गिरफ्त में आते चले जा रहे हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि नशा सेहत के लिए बुरा होता है लेकिन कई कारणों से हम इसका शिकार बन जाते है। अगर कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाए तो इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में हम कई तरह अपनाते हैं। आप चाहे तो आयुर्वेद और योग के द्वारा इस सस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। 

स्वामी रामदेव के अनुसार आज की युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आती जा रही हैं। इसका मुख्य कारण जब किसी व्यक्ति का हौसला हार जाता है। आत्मविश्वास कमजोर होने लगता है, उसकी हिम्मत जवाब दे देती, अपनों से धोखा मिलता है आदि के कारण वह नशे की ओर रूख कर लेता है। जब तक उसे इस बात का पता चलता है कि वह इसकी गिरफ्त में चुका है। तब तक  काफी देर हो जाती है। अगर आप भी नशे से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इन योगासनों और आयुर्वेद की मदद ले सकते हैं। 

रोजाना भुना हुआ लहसुन खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेंगे ये फायदे, जानिए घर पर कैसे भुने

नशे मुक्ति के लिए योगासन

यौगिक जॉगिंग

  • नशे से मुक्ति दिलाने में कारगर
  • घुटनों के योग के लिए फायदेमंद
  • जांघ की मांसपेशियों का करे खिचांव
  • शरीर को सुडौल बनाए
  • शरीर को ऊर्जावान बनाए
  • सभी अंगों को करे एक्टिव
  • वजन कम करने में कारगर

दंड बैठक
इस आसन को कम सम कम 25 बार करना चाहिए। इससे आपका पूरा शरीर स्वस्थ रहेगा। दंड बैठक कई तरह के होते है। जिसनें वृश्चिक दंड, पलट दंड, चक्र दंड, शेर दंड, सर्वांग सुंदर दंड, साधारण दंड, राममूर्ति, हनुमान दंड आदि शामिल है। 
झुर्रियों को करे दूर

  • मोटापा कम करने में करे मदद
  • सीना और भुजाएं को बनाएं चौड़ा
  • पेट की चर्बी को करे कम
  • मसल्स को बनाए मजबूत
  • पैरों और जांधों को बनाए मजबूत
  • हद्य रोग से बचाए

डायबिटीज के मरीज डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें, हमेशा कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर

सूर्य नमस्कार

  • नशे की लत को करे दूर
  • फेफड़ों को अदिक मात्रा में पहुचाएं ऑक्सीजन
  • वजन बढ़ाने में करे मदद
  • इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए
  • पाचन तंत्र को करे सही
  • शरीर को अधिक एनर्जी प्रदान करे

दंडासन

  • ड्रग्स का सेवन करने की लत से दिलाए निजात
  • दिमाग को करे शांत
  • मस्तिष्क को रखे स्वस्थ
  • पाचन शक्ति को बढ़ाता है
  • मांसपेशियों को मजबूत करे
  • रीढ़ की हड्डी करे मजबूत
  • पीठ की मांसपेशियों का खिंचाव करे

मर्कटासन

  • मानसिक शांति प्रदान देता है
  • पेट संबधी रोग दूर करता है 
  • कमर की चर्बी को कम करता है
  • शरीर में स्फूर्ति और ताजगी आती है
  • पीठ का दर्द
  • गैस और कब्ज से दिलाए राहत
  • सर्वाइकल , पेट दर्द में लाभकारी

शीर्षासन 

  • रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • कार्यक्षमता को बढ़ाकर एनेर्जेटिक बनाता है
  • नशे की लत से दिलाए छुटकारा
  • दिमाग में ब्लड सर्कुलेट करता है
  • पिट्यूटरी और पीनियल ग्रंथियों का स्राव नियमित करता है
  • स्मरण शक्ति, एकाग्रता, उत्साह, स्फूर्ति, निडरता, आत्मविश्वास और धैर्य बढ़ाता है

सर्वांगासन 

  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बढ़ाता है
  • नशे की लत से दिलाए छुटकारा
  • एजिंग को रोकने में सहायक
  • शारीरिक संतुलन ठीक रहता है
  • तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती 
  • एकग्रता बढ़ान में मदद करता है
  • दिल को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद हैं ये योगासन, स्वामी रामदेव से जानिए करने का तरीका

तेजी से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करती हैं ये 5 चीजें, खाएं रोजाना

हलासन

  • पाचन सुधारने में मदद करता है
  • मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है 
  • वजन घटाने में मदद करता है 
  • नशे की लत से दिलाए छुटकारा
  • शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
  • रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ाता और कमर दर्द में आराम मिलता है
  • स्ट्रेस और थकान से दूर करता है
  • दिमाग को शांति मिलती है

Image Source : india tvनशा से छुटकारा पाने के योगासन

भुजंगासन

  • कमर को पतली और आकर्षक बनाएं
  • सीना चौड़ा करें
  • लंबाई बढ़ान में मददगार
  • शरीर की थकावट करें दूर
  • पेट की चर्बी को करें कम
  • कमर दर्द से दिलाएं निजात
  • शरीर में शक्ति औप स्फूर्ति का संचार करें

ये 5 आयुर्वेदिक काढ़े इंस्टेंट बूस्ट करेंगे आपकी इम्यूनिटी, आसपास भी नहीं भटकेगा कोरोना वायरस

उष्ट्रासन

  • फेफड़े के दाएं और बाएं ओर ऑक्सीजन भरने में कारगर
  • शरीर के दर्द को करे कम
  • घुटने और पीठ दर्द में कारगर
  • साइटिका का दर्द में लाभकारी
  • हाइट बढ़ाने में मददगार
  • अस्थमा रोगियों के लिए कारगर
  • गैस और कब्ज से दिलाए निजात
  • फेफड़ों को रखें स्वस्थ्य
  • पाचन प्रणाली को करे ठीक

मंडूकासन

  • नशे से ध्यान भटकाने में कारगर
  • रपाचन तंत्र को रखे सही
  • लिवर, किडनी को रखें हेल्दी
  • वजन कम करने में करे मदद

शरीर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है ऑटोइम्यून डिजीज, स्वामी रामदेव से जानिए इस घातक रोग का परमानेंट इलाज

Image Source : india tvनशा से छुटकारा पाने के योगासन

नशा से मुक्ति के लिए प्राणायाम

भ्रस्त्रिका
इस प्राणायाम को 3 तरह से किया जाता है। पहले में 5 सेकंड में सांस लें और 5 सेकंड में सांस छोड़े। दूसरे में ढाई सेकंड सांस लें और ढाई सेकंड में छोड़ें। तीसरा तेजी के साथ सांस लें और छोड़े।  इस प्राणायाम को लगातार 5  मिनट करें। इस आसन को रोजाना 5-10 मिनट करें।

कपालभाति
रोजाना कपालभाति करने से आपके नर्वस सिस्टम के न्यूरॉन ठीक ढंग से काम करेंगे। जिससे आपको मिर्गी की समस्या नहीं होगी। इसके लिए रोजाना 10-15 मिनट कपालभाति करे।

अनुलोम-विलोम
सबसे पहले पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं। अब दाएं हाथ की अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बाएं नाक पर रखें और अंगूठे को दाएं वाले नाक पर लगा लें। तर्जनी और मध्यमा को मिलाकर मोड़ लें। अब बाएं नाक की ओर से सांस भरें और उसे अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बंद कर लें। इसके बाद दाएं नाक की ओर से अंगूठे को हटाकर सांस बाहर निकाल दें। इस आसन को 15 मिनट से लेकर आधा घंटा कर सकते हैं।

नौ जड़ी बूटियों से बना ये काढ़ा दिलाएगा हर्निया से छुटकारा, स्वामी रामदेव से जानिए बनाने का तरीका 

भ्रामरी प्राणायाम
इस प्राणायाम को करने के लिए पहले सुखासन या पद्मासन की अवस्था में बैठ जाएं। अब अंदर गहरी सांस भरते हैं। सांस भरकर पहले अपनी अंगूलियों को ललाट में रखते हैं। जिसमें 3 अंगुलियों से आंखों को बंद करते हैं। अंगूठे से कान को बंद कते हैं। मुंह को बंदकर 'ऊं' का नाद करते हैं। इस प्राणायाम को 3-21 बार किया जा सकता है। 

शीतली प्राणायाम
सबसे पहले आराम से रीढ़ की हड्डी सीधी करके बैठ जाएं। इसके बाद जीभ को बाहर निकालकर सांस लेते रहें। इसके बाद दाएं नाक से हवा को बार  निकालें। इस प्राणायाम को 5 से 10 मिनट तक कर सकते हैं। इस आसन को करने से मन शांत होगा, तनाव, हाइपरटेंशन के साथ-साथ एसिडिटी से निजात मिलेगा।

शीतकारी प्राणायाम
इस प्राणायाम में होंठ खुले, दांत बंद करें। दांत के पीछे जीभ लगाकर, दांतो से धीमे से सांस सांस अंदर लें और मुंह बंद करें। थोड़ी देर रोकने के बाद दाएं नाक से हवा बाहर निकाल लें और बाएं से हवा अंदर लें। इस आसन को करने से तनाव, हाइपरटेंशन से निजात मिलता है। इसके साथ ही अधिक मात्रा में ऑक्सीजन अंदर जाती है।  

Latest Health News