A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सावरकर की वजह से विभाजन हुआ मुझे नहीं पता, लेकिन बंटवारे की मांग को स्वीकार क्यों किया: अमित शाह

सावरकर की वजह से विभाजन हुआ मुझे नहीं पता, लेकिन बंटवारे की मांग को स्वीकार क्यों किया: अमित शाह

अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के उस आरोप पर जवाब दिया जिसमें कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि देश का विभाजन हिंदू महासभा के नेता वीर सावरकर के बयान कि वजह से हुआ था

Amit Shah reply to Congress on Vir Savarkar two nation theory - India TV Hindi Image Source : RAJYA SABHA Amit Shah reply to Congress on Vir Savarkar two nation theory 

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के उस आरोप पर जवाब दिया जिसमें कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि देश का विभाजन हिंदू महासभा के नेता वीर सावरकर के बयान कि वजह से हुआ था। अमित शाह ने कहा ‘‘मुझे नहीं पता कि सावरकर जी ने ऐसा स्टेटमेंट दिया या नहीं दिया, मैं इसको चैलेंज भी नहीं करता। मगर पूरा देश जानता है कि विभाजन का कारण जिन्ना जी थे और इसकी वजह से देश के टुकड़े हुए। मगर मैं पूछना चाहता हूं कि किसी ने भी विभाजन की मांग की तो कांग्रेस पार्टी ने इसे स्वीकार कियों किया, और धर्म के आधार पर विभाजन क्यों किया। मैं सपष्टता से मानता हूं की कांग्रेस पार्टी की ही देन है जिसके कारण ये सारे सवाल खड़े हुए।’’

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि देश का विभाजन हिंदू महासभा नेता वीर सावरकर की टू नेशन थ्योरी की वजह से हुआ था। आनंद शर्मा ने कहा था कि 1937 में टू नेशन थ्योरी सावरकर ने ही दी थी। ऐसे में बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलह है। 

लेकिन कांग्रेस के इस आरोप पर जबाव देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विभाजन की मांग को कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार ही  क्यों किया और धर्म के आधार पर देश का विभाजन क्यों होने दिया। अमित शाह ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की ही देन है जिसके कारण ये सारे सवाल खडे़ हुए हैं। 

Latest India News