A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजनाथ सिंह ने 1965 और 1971 की गलतियों को दोहराने को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी

राजनाथ सिंह ने 1965 और 1971 की गलतियों को दोहराने को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को ''1965 और 1971 की गलतियों को न दोहराने'' की चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि जिस तरह से वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और आतंकवाद पनप रहा है, उसे विघटित होने से कोई नहीं रोक सकता है।

<p>Rajnath Singh </p>- India TV Hindi Image Source : PTI Rajnath Singh 

पटना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को ''1965 और 1971 की गलतियों को न दोहराने'' की चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि जिस तरह से वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और आतंकवाद पनप रहा है, उसे विघटित होने से कोई नहीं रोक सकता है। भाजपा द्वारा "जन जागरण सभा" को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक "कैंसर" की तरह था जो कि वहां खून बहा रहा था। 

रक्षा मंत्री ने पडोसी देश पाकिस्तान को ''1965 और 1971 की गलतियों को न दोहराने'' की चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि जिस प्रकार वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और वहां आतंकवाद पनप रहा है, उससे पाक को विघटित होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

उन्होंने पड़ोसी देश को जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम के मद्देनजर सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ आगाह किया और कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी शुरू होगी जब वह आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देगा। मंत्री ने कहा कि उसे यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और बातचीत केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर हो सकती है।

Latest India News