A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कल भारत आएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इस तरह होगी दौरे की शुरुआत

कल भारत आएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इस तरह होगी दौरे की शुरुआत

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय यात्रा पर कल भारत आएंगे। शी शुक्रवार को दोपहर में करीब 1.30 बजे चेन्नई पहुचेंगे। 

India China- India TV Hindi Image Source : PTI Chinese President Xi Jinping is visiting India to hold the second informal meet with Prime Minister Narendra Modi at Mamallapuram

नई दिल्लीचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय यात्रा पर कल भारत आएंगे। शी शुक्रवार को दोपहर में करीब 1.30 बजे चेन्नई पहुचेंगे। मामल्लापुरम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भारतीय सांस्कृतिक कला कार्यक्रमों के जरिए स्वागत किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं चीनी राष्ट्रपति की मामल्लापुरम में होने वाले कार्यक्रम का पूरा विवरण।

दोपहर 12.30 बजे चेन्नई पहुचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर साढ़े बारह बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी, डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करेंगे।
  • चेन्नई एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी थिरुवदंडई हेलीपैड बेस के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से पीएम नरेंद्र मोदी Taj Fisherman Cove Resort जाएगें। शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के करीब पीएम नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति मामल्लापुरम में स्वागत करेंगे।

दोपहर 1.30 बजे चेन्नई पहुचेंगे शी जिंगपिंग

  • चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग दोपहर करीब 1.30 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। शी दोपहर 1.45 बजे ITC Grand Chola Hotel पहुचेंगे। चेन्नई के होटल में राष्ट्रपति शी का स्वागत तमिल संगीत नादस्वरम और थविल के जरिए किया जाएगा।
  • शी शाम को 4.30 से 5 बजे के बीच में मामल्लापुरम पहुचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। चेन्नई से मामल्लापुरम के रास्ते में तमिल संस्कृति और भारतीय कला उत्सव कार्यक्रम सड़क पर आयोजित किए जाएंगे।
  • तमिलनाडु सरकार और प्रशासन पीएम  नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का स्वागत भारतीय पारंपरिक कला कार्यक्रमों के जरिए करेंगी।

Latest India News