A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4677 हुई

ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4677 हुई

ओडिशा में आपदा प्रतिक्रिया बल से जुड़े 11 कर्मियों समेत 165 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4677 हो गई।

Odisha Coronavirus Updates, Odisha Coronavirus, Odisha Coronavirus Death, Odisha Coronavirus Cases- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Coronavirus Updates: 165 fresh COVID-19 cases in Odisha, count rises to 4677.

भुवनेश्वर: ओडिशा में आपदा प्रतिक्रिया बल से जुड़े 11 कर्मियों समेत 165 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4677 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 140 मामले क्वॉरन्टीन सेंटर्स से जुड़े हुए हैं जहां दूसरे देश के दूसरे हिस्से से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है। वहीं, 25 लोगों में संक्रमण की जानकारी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए जाने के दौरान मिली।

206 आपदा प्रतिक्रिया कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान के बाद पुनर्निर्माण के कार्य से जुड़े आपदा प्रतिक्रिया टीम के 11 कर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ODRAF) और ओडिशा अग्नि सेवा समेत कुल 206 आपदा प्रतिक्रिया कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दमकल सेवा और NDRF के अधिकारियों ने बताया कि दमकल के 11 कर्मी और NDRF के 13 कर्मी स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

बीमारी को मात दे चुके हैं राज्य के 3144 लोग
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 4,677 मामलों में से 1,519 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,144 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 11 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है जबकि तीन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई। उन्होंने बताया कि नए मामले 17 जिलों से आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 41 मामले गंजाम जिले से है। यह ओडिशा का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है और यहां अब तक 796 मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है।

Latest India News